Site icon Bloggistan

UPSC Interview Questions: ऐसी कौन सी चीज है जो लोग खाना नहीं चाहते,लेकिन उसे खाना पड़ता है? जानें रोचक जानकारी

UPSC Interview Questions

UPSC Interview Questions

UPSC Interview Questions: देश का सबसे बड़ा एग्जाम यूपीएससी पास कर IAS, IPS बनना हर स्टूडेंट्स का सपना होता है. जिसमें कुछ स्टूडेंट्स मेहनत करके परीक्षा पास करते हैं. जिसके बाद उन्हें इंटरव्यू राउंड से होकर गुजरना पड़ता है. इसके कारण स्टूडेंट्स काफी परेशान रहते हैं कि इंटरव्यू के दौरान किस तरह का क्वेश्चन पूछा जायेगा?

UPSC Interview Questions

आपके जानकारी के लिए बता दे यूपीएससी इंटरव्यू में अधिकारी द्वारा सुडेंट्स के माइंड टेस्ट करने के लिए सवाल पूछे जाते हैं. ताकि अनुमान लगाया जा सके कि आपका आईक्यू लेवल, पर्सनालिटी कैसा है. ऐसे में जानिए कुछ ऐसे अजब-गजब सवाल, जो आपके दिमाग का फ्यूज उड़ा सकते हैं. साथ ही यह आपके एग्जाम में भी काम आएगा.

UPSC Interview Questions:

Q. अगर पंखे को 4 नंबर पर चलाने के बजाए एक नंबर पर चलाया जाए तो बिजली का बिल कम आएगा या ज्यादा?
A. बराबर बिल आएगा

Q. हजार झीलों की भूमि किस देश को कहा जाता है?
A. फिनलैंड

Q. अमूल कंपनी का पूरा नाम क्या है?
A. आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड

Q. आपने कभी रेलवे के ट्रैक में जंग लगते हुए देखा है, तो ये जंग क्यों नहीं लगता?
A. इसका जवाब है लगातार घर्षण के कारण

Q. सिम कार्ड का कोना कटा हुआ क्यों रहता है?
A. सीधा और उल्टे में फर्क पहचानने के लिए

Q. ट्विटर में जो चिड़िया नजर आती है, उसका नाम क्या है?
A. लेरी

Q. दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी का क्या नाम है?
A. फनेल वेब स्पाइडर

Q. गाय दूध देती है और मुर्गी अंडा देती है, लेकिन ऐसा कौन है जो दोनों देता है?
A. दुकानदार, जो अंडा और दूध दोनों रखता है

Q. पेट्रोल पंप पर कैसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए?
A. सिंथेटिक कपड़े नहीं पहनने चाहिए

Q. कौन सा जीव पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता है?
A.मेंढक

ये भी पढ़ें: UPSC Interview Questions: वह कौन सा काम है जो पुरुष एक बार करता है और महिला बार बार करती है? जानें रोचक जवाब

Exit mobile version