Site icon Bloggistan

UPSC Interview Questions: वह कौन सी चीज है जो जिसकी है सिर्फ वही देख सकता है और बस एक बार ही? जानें इस सवाल का जबाव

UPSC Interview Questions

UPSC Interview Questions

UPSC Interview Questions: IAS और IPS बनना ज्यादातर युवाओं का सपना होता है. जिस वजह से स्टूडेंट दिन रात एक करके मेहनत करते हैं. और यूपीएससी परीक्षा पास करते हैं. यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के चरण से होकर गुजरना पड़ता है. जो अभ्यर्थी के लिए सबसे मुश्किल भरा दौर होता है. क्योंकि इस टाइम स्टूडेंट्स को यह मालूम नहीं होता है कि इंटरव्यू के दौरान उनसे किस तरह के सवाल पूछे जायेंगे. ऐसे में अगर आप भी इस चीज को लेकर परेशान हैं तो अब चिंता की कोई बात नहीं है. आज हम आपको बताएंगे कि यूपीएससी इंटरव्यू के दौरान अमुनन कैसे सवाल पुछे जाते हैं.

UPSC Interview Questions

दरअसल सवाल तो बेहद आसान होते हैं, लेकिन डर के कारण लोगों को सवाल सुनकर उनका सिर चकरा जाता है. बता दे इंटरव्यू के दौरान आपसे जो सवाल पूछे से जाते हैं वे या तो करेंट अफेयर्स के होते हैं या आपके डेली लाइफ से जुड़े होते हैं. किंतु उसे इस तरह से घुमा फिरा कर पूछा जाता है कि आप प्रश्न को ठीक तरीके से समझ नहीं पाते हैं. ऐसे में आज हम कुछ प्रश्नों के साथ आपके दिमाग के आईक्यू लेवल की जांच करेंगे. साथ ही जिस प्रश्न का उत्तर आप नहीं जानते हैं या भूल गए हैं, उसे आप अपने दिमाग में आसानी से बिठा सकते हैं. ऐसा करने से इंटरव्यू के दौरान उस सवाल को पूछे जाने पर आप तुरंत जवाब देकर एग्जाम क्रैक कर सकते हैं.

UPSC Interview Questions:

Q. वह कौन सा चीज है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?
A. तितली

Q. यदि आप एक लाल पत्थर को नीले समुद्र में फेंक दें तो वह क्या बन जाएगा?
A. पत्थर गीला हो जाएगा और डूब जाएगा.

Q. यदि आप टेलिफोन के डायलिंग पैड के सारे अंकों का गुणा करें तो क्या आएगा?
A. शून्य आएगा

Q. ऐसी कौन सी कली है जो कभी खिलती नहीं है?
A. छिपकली

Q. दुनिया का सबसे बड़ा चौराहा कहां पर स्थित है?
A. मास्को का लाल चौक चौराहा

Q. ऐसा कौन सा जीव है जिसके नौ दिमाग और तीन दिल होते हैं?
A. ऑक्टोपस

Q. भूकम्प आने से पहले किन जानवरों को पहले से पता चल जाता है?
A. चूहा, चींटी और कुत्ता

Q. ऐसा कौन सा जीव है जिसका खून लाल नहीं सफेद रंग का होता है?
A. कॉकरोच

Q. ऐसा कौन सा जानवर है जिसको पसीना नहीं आता है?
A. सुअर

Q. किस भारतीय नोट पर गांधी जी की तस्वीर नहीं होती है?
A. 1 रूपए के नोट पर

Q. ऐसा कौन सा देश है जहां लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती है?
A. आइसलैंड

Q.ऐसा क्या है, जो जिसका है सिर्फ वही देख सकता है और केवल एक बार देख सकता है?
A. सोते हुए सपना

ये भी पढ़ें: CSIR UGC NET Exam 2023: सीएसआईआर नेट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू,ये है लास्ट तारीख,पढ़ें डिटेल

Exit mobile version