Site icon Bloggistan

Study: 67 फीसदी युवा नहीं मानते पोर्न मूवी को गलत,बताया – देखने से होता है माइंड फ्रेश, पढ़ें पूरी स्टडी

Study on Porn(Image-Google)

Study on Porn(Image-Google)

Study on Porn: आज इस OTT और इंटरनेट(Internet) के जमाने में न्यू मीडिया(New Media) ने लाखों लोगों को रोजगार दिया है. आज ऐसे बहुत से युवा है जो यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम,वेबसाइट्स से लाखों रुपए कमा रहे हैं. लेकिन जिस तरह हर सिक्के का दो पहलू होता है, उसी तरह न्यू मीडिया के भी दो पहलू है. इसे कुछ लोग सही कामों के इस्तेमाल के लिए यूज करते हैं तो कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल करते हैं.

शायद आपको यह याद हो की गूगल ने कुछ वर्ष पहले ही पोर्न वीडियो को बैन कर दिया था. लेकिन फिर भी लोग पोर्न देखते हैं. न्यू मीडिया के आने के बाद पोर्न विडियोज के भी आयाम बदल गए हैं. जिस तरफ फिल्म इंडस्ट्री है ठीक वैसे ही पोर्न इंडस्ट्री भी है. यहां पर पोर्न स्टार्स पैसे लेकर लाइव शो चलाते हैं, जिसे सबसे ज्यादा युवा पीढ़ी देखते हैं और यह काम करते हैं.

ऐसे बढ़ी युवा की पोर्न तक पहुंच

38% Social Media
44%Porn Websites
34%Live Video
16%Subscription
Survey


NGO कॉमन सेंसमीडिया की सर्वे रिपोर्ट ‘टीन्‍स एंड पॉर्नोग्राफी’ ने 13 से 17 सितंबर 2022 के बीच 1,350 टीनएजर्स पर सर्वे किया. जिसमें उनसे इससे जुड़े कई सवाल पूछे गए थे. सर्वे में पाया गया की 67 फीसदी युवा पोर्न मूवी को गलत नहीं मानते हैं. उनका मानना हैं कि पोर्न देखने से दिमाग फ्रेश रहता है. वहीं 50 फीसदी युवा ऐसे भी हैं जिन्होंने 13 वर्ष की उम्र से ही पोर्न देखना शुरू कर दिया था और अब उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है.सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, करीब एक चौथाई युवाओं का मानना है, कि उन्‍होंने यौन सम्‍बंधों को समझने के लिए इसे देखा है.

50% युवादेखने के बाद शर्मिंदगी हुई
58% युवागलती से देखा
58% युवायौन संबंध को जानने के लिए देखा
67% युवाबुरी बात नही
Survey

ये भी पढ़ें: SSC Course: बिना परीक्षा दिए मिलेगी आर्मी में इंजीनियर की नौकरी, लाखों में होगी सैलरी,पढ़ें पूरी जानकारी

Exit mobile version