Site icon Bloggistan

NEET PG 2023: आज नीट पीजी 2023 का स्कोरकार्ड होगी जारी, जुलाई में होगी काउंसलिंग, तुरंग देखें पूरी डिटेल

NEET PG 2023

NEET PG

NEET PG 2023: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज संभवत: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) 2023 स्कोरकार्ड आज यानी 25 मार्च, 2023 को जारी कर सकता है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार NEET PG 2023 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. वहीं हिंदुस्तान टाइम्स के रिपोर्ट के अनुसार, काउंसलिंग प्रक्रिया भी 15 जुलाई, 2023 से शुरू होने की उम्मीद लगाई जा रही है.

NEET PG 2023

बताते चले इससे पहले यह घोषणा की गई थी कि, उम्मीदवार 25 मार्च, 2023 को या उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट से अपने व्यक्तिगत स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

NBEMS ने 5 मार्च को 277 शहरों में 902 परीक्षा केंद्रों पर 2,08,898 उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित प्लेटफॉर्म पर NEET-PG 2023 का आयोजन किया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें NEET-PG 2023 का रिजल्ट 14 मार्च को घोषित किया गया था.

ऐसे करें स्कोरकार्ड चेक

वैसे उम्मीदवार जिन्होंने नीट पीजी परीक्षा में भाग लिया था, वे अपना स्कोरकार्ड एनबीई की आधिकारिक साइट natboard.edu.in पर चेक कर सकते हैं.
इसके बाद नीट पीजी 2023 स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें.
क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा. इसके बाद लॉगिन डिटेल दर्ज करें और फिर सबमिट पर क्लिक करें.
आपके सामने आपका स्कोर खुल कर आ जायेगा.

इन पाठ्यक्रमों के लिए होते हैं ये एग्जाम

एनईईटी पीजी एमएस, एमडी और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों जैसे स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भारत में एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. यह परीक्षा हर साल राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है. इस बीच, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने कथित तौर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को दिसंबर 2023 में देश भर में स्नातकोत्तर चिकित्सा डिग्री में प्रवेश के लिए नेशनल एग्जिट टेस्ट (एनईएक्सटी) शुरू करने की इच्छा व्यक्त की थी,

NEET PG 2023: जुलाई में होगा काउंसलिंग

नीट पीजी 2023 का आयोजन मार्च, 2023 को हुआ था. एमसीसी काउंसलिंग प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होने की उम्मीद है. ऐसे में उम्मीदवारों के पास अपनी इंटर्नशिप पूरी करने के लिए 11 अगस्त, 2023 तक का समय है.

ये भी पढ़ें: DC vs DM: अगर कर रहे हैं सरकारी नौकरी की तैयारी तो यहां समझे डीएम और क्लेक्टर के बीच का अंतर

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version