Site icon Bloggistan

Metrologist: आप भी बन सकते हैं मौसम वैज्ञानिक, 12वीं के बाद बस करनी होगी ये पढ़ाई, जानें

Metrologist

Metrologist

Metrologist: अक्सर हम बच्चों के मुंह से सुनते रहते हैं कि उन्हें डॉक्टर बनना है इंजीनियर बनना है मैनेजर बनना है आदि आदि! लेकिन भारत में कुछ ऐसी नौकरियां भी हैं जो इन लकीरों से अलग हटकर हैं उन्हीं में से एक है मौसम वैज्ञानिक,हो सकता है आपके मन में भी इस शब्द को सुनकर जिज्ञासा पैदा हुई हो कि मौसम वैज्ञानिक क्या होते हैं और कैसे बनते हैं मौसम वैज्ञानिक तो आइए जानते हैं.

Meterologist

आजकल मौसम की जानकारी हर कोई लेना चाहता है सर्दी, आंधी, बारिश हो या तूफान, चूंकि ये प्राकृतिक क्रियाएं हैं तो प्रकृति के अनुरुप ही चलती है लेकिन विज्ञान ने आज इन पर भी काबू पा लिया है आज वैज्ञानिक प्रयोगों से हम पता लगा सकते हैं कि आने वाले कल का मौसम कैसा रहेगा क्या कल का तापमान ज्यादा रहेगा या फिर कम या कल कहीं बारिश के आसार तो नहीं, और इन सब के द्वारा ही हम अपने कार्यों को संचालित करते हैं.

मौसम विज्ञान क्या है (what is metrology)

वह अध्यन जो वायुमंडल में वैज्ञानिक रूप से किया जाता है मौसम विज्ञान कहलाता है मौसम विज्ञान एक ऐसा विषय है जो पृथ्वी के वातावरण व संरचना को भौतिक व रसायन विज्ञान के नियमों के द्वारा समझने में हमारी मदद करता है मौसम विज्ञान के अंतर्गत मौसम व जलवायु दोनों आते हैं ये सब्जेक्ट पृथ्वी के वातावरण की भौतिक, गतिशील और रासायनिक स्थिति के साथ वायुमंडल और प्रथ्वी की सतह के बीच परस्पर क्रिया से संबंधित है.

मौसम वैज्ञानिक का क्या होता है काम (what is the job of metrologist)

आप और हम सामान्य रूप से यही जानते हैं कि एक मौसम वैज्ञानिक सिर्फ हम को यह सूचना देते कि आज का मौसम कैसा रहने वाला है कल का तापमान ज्यादा रहेगा या कम या फिर कल कहीं बारिश के आसार तो नहीं,लेकिन इन सब के अतिरिक्त एक मौसम वैज्ञानिक पृथ्वी के वायुमंडल, वातावरण पृथ्वी पर उनके प्रभाव वपरिणामों के बारे में गहन अध्ययन भी करते हैं.

कैसे बन सकते हैं मौसम वैज्ञानिक (How to become a metrologist)

भारत में युवा अधिकांश तौर पर किसी बस गिनी चुनी नौकरियों को ही जानते हैं और यही कारण है कि आप भारत में आज मौसम वैज्ञानिकों की भारी कमी है ऐसे में आज के समय बहुत से कॉलेज में मीट्रियोलॉजी यानी कि मौसम विज्ञान से संबंधित कोर्स कराए जाते हैं जो छात्र इस क्षेत्र में रुचि रखते हैं उन्हें इस कोर्स में एडमिशन के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं पास होना अनिवार्य है लेकिन यह आवश्यक है कि छात्र ने 12वीं साइंस साइड से की हो जिसके बाद मीट्रियोलाॅजी में ग्रेजुएशन करके आप मौसम विभाग में नौकरी पा सकते हैं.

जॉब अवसर (job opportunity)

मीट्रियोलॉजी में ग्रेजुएशन के बाद आप मौसम प्रसारण केंद्र, उपग्रह अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र, रेडियो व दूरदर्शन केंद्र, सैन्य विभाग, तथा विश्व मौसम केंद्र में नौकरी कर शानदार वेतन पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Journalism: बनना चाहते हैं पत्रकार तो करें यह कोर्स जानें योग्यता, जाॅॅब, सैलरी, संस्थान

Exit mobile version