Site icon Bloggistan

Interview Tips: इंटरव्यू के लिए जाने से पहले इस कलर के कपड़ों को करें जरूर ट्राई,बढ़ जाएंगे सलेक्ट होने के चांस,जानें

Interview(Image credit-Google)

Interview(Image credit-Google)

Interview Tips: आप भी किसी नौकरी या कॉलेज में एडमिशन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इंटरव्यू के राउंड से गुजरना ही पड़ेगा. बहुत से लोग इंटरव्यू के दौरान अपना बेस्ट परफार्मेंस देने के लिए कई क्लासेज भी लेते हैं. जिनमे कई सारे ट्रिक्स बताए जाते हैं. जिसकी मदद से आप चुटकियों में इंटरव्यू के कर लेंगे.

जब हम इंटरव्यू देने जाने वाले होते हैं तो, सबसे बड़ा चैलेंज होता है कपड़ो का. आखिर किस कलर का कपड़ा पहने की हम प्रोफेशनल दिखे और सलेक्शन के चांसेज बढ़ जाए. कभी कभी तो रंग को लेकर भी हमे कन्फ्यूजन होता है.क्या आपके साथ भी ऐसा होता है? अगर हां तो आइए जानते हैं इंटरव्यू के दौरान किस कलर का कपड़ा सबसे बेस्ट होता है.


काला (Black)

काला रंग सभी रंगों में सबसे अट्रैक्टिव और शानदार दिखता है. इस कलर को पहनने के बाद इंसान का कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ जाता है. ऐसे में आप भी कोई इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो आपके लिए काला रंग सबसे बेस्ट है.


सफेद रंग (White)

सफेद रंग की जितनी तारीफ की जाए वह कम ही होगा. इस कलर को पहनने के बाद इंसान का लुक काफी अट्रैक्टिव दिखने लगता है साथ ही इसे शांति का प्रतीक भी माना जाता है. इसलिए अगर आप भी किसी कंपनी या कॉलेंज का इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो सफेद रंग काफी बढ़िया ऑप्शन होगा.


ग्रे रंग(Grey)

ग्रे रंग आपके सक्सेस और तैयारी को प्रदर्शित करती है.इस रंग के कपड़े पहनने से पता चलता है कि आपकी चयन क्षमता बहुत अच्छी है. अगर आप ग्रे कलर के कपड़े पहनकर इंटरव्यू देने जाते हैं तो आपके स्लेक्ट होने का चांस बढ़ जाता है.


नीला (Sky Blue)

ज्योतिष के अनुसार नीला रंग को सभी रंगों में सबसे अच्छा माना गया है. खास कर इसे किसी शुभ काम में पहनने से सब मंगलकारी होता है. इस रंग के कपड़े पहनने से आपके भीतर आत्मविश्वास बना रहेगा और आप आसानी से इंटरव्यू दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें: CBSC Board Exam 2023: 12 वीं में इतने मार्क्स नहीं आने पर हो सकते हैं फेल,जानें पूरी डिटेल

Exit mobile version