Site icon Bloggistan

IAS Interview Questions : वो क्या चीज है जो जिसकी है सिर्फ वही देख सकता है और केवल एक बार देख सकता है? जानें रोचक जवाब

UPSC Interview Questions

UPSC Interview Questions

IAS Interview Questions : हर साल लाखों युवा सिविल सर्विस के एग्जाम में भाग लेते हैं किंतु परीक्षा के तीनों चरणों को पहले ही प्रयास में पास कर लेना अभ्यर्थी के लिए मुश्किल होता है. ऐसे में अगर आप IAS लेवल का इंटरव्यू देना चाहते हैं तो आपकी तैयारी भी उसी लेवल की होनी चाहिए. इंटरव्यू में बैठे अधिकारी आपके आईक्यू लेवल का जांच करने के लिए सवाल को इस तरह से घुमा फिरा कर पूछते हैं कि स्टूडेंट थकमका जाता है और हड़बड़ी में गलत जवाब दे देते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल का जवाब लेकर आए हैं जो आपके इंटरव्यू के दौरान काम आ सकता है.

UPSC Interview Questions

IAS Interview Questions

सवाल: वह कौन सा चीज है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?
जवाब: तितली

सवाल: मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाब: आइब्रो यानी भौंहे

सवाल: ऐसा कौन सा जीव है, जिसका सर कट जाने के बाद भी वह कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?
जवाब: कॉकरोच.

सवाल: इंडिया का सबसे महंगा शहर कौन सा है?
जवाब: मुंबई.

ये भी पढ़ें : UPSC Interview Questions : वह कौन सा ऐसा जानवर है जो कभी कूद नहीं सकता? जानें रोचक जवाब

सवाल: पेट्रोल पंप पर कैसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए?
जवाब: सिंथेटिक.

सवाल: रेलवे में लगे W/L बोर्ड का क्या मतलब है?
उत्तर: W/L के जहां बोर्ड लगे होते हैं वहां चालक को हॉर्न बजाना पड़ता है.

सवाल: ऐसी चीज का नाम बताएं जिसकी कोई परछाई नहीं होती है?
जवाब: सड़क.

सवाल: ऐसा क्या है जो समंदर में होता है और आपके घर में रहता है?
जवाब: नमक.

सवाल: कौन सा जीव पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता है?
जवाब: मेंढक

सवाल: किस ग्रह के पास दो चांद हैं?
जवाब: मंगल

सवाल: वो क्या चीज है जो जिसकी है सिर्फ वही देख सकता है और केवल एक बार देख सकता है?

जवाब: सपना

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version