Site icon Bloggistan

CRPF Bharti 2023: सीआरपीएफ में कॉन्स्टेबल के 9 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, महिलाओं के लिए भी सुनहरा मौका,पढ़ें

Army Recruitment 2023

Army Recruitment 2023(File photo)

CRPF Bharti 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटीफिकेशन जारी किया है. ऐसे में इच्छुक एवम् योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें इस भर्ती अभियान के तहत 9,212 कांस्टेबल (तकनीकी और ट्रेड्समैन) पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाना है. आवेदन प्रक्रिया आज यानी 27 मार्च से शुरू हो गई. वहीं फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2023 निर्धारित की गई है. ऐसे में उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वे आज कल में ही अपना फॉर्म भर दें.

CRPF Bharti 2023(Image Source-File Photo)

CRPF Bharti 2023: कैसे होगा चयन

वैसे उम्मीदवार जिन्होंने CRPF Bharti 2023 के लिए आवेदन किया है, उनका चयन 1 जुलाई से 13 जुलाई 2023 के बीच कंप्यूटर आधारित टेस्ट के जरिए किया जाएगा. वहीं, परीक्षा के एडमिट कार्ड 20 जून को जारी किए जाएंगे. जिसको उम्मीदवार 25 जून तक डाउनलोड कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: Career in Bank: अगर आप भी बैंक में करना चाहते हैं नौकरी, तो इन परीक्षाओं की करें तैयारी, जल्दी मिलेगी सफलता

महिलाओं के लिए सुनहरा मौका

बताते चले जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 9,212 रिक्तियों को भरा जाना है, जिसमें से 9,105 पद पुरुष और 107 महिला उम्मीदवारों के लिए तय की गई है.

CRPF recruitment 2023: आवेदन शुल्क

जो भी पुरुष उम्मीदवार सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी से आते हैं उन्हें आवेदन शुल्क 100 रूपये देने पड़ेंगे. वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदक फ्री में आवेदन कर सकते हैं. साथ ही सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों और पूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क के तौर पर जीरो पैसा भी नहीं लगेगा.

CRPF Bharti 2023:ऐसे करें आवेदन

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version