Site icon Bloggistan

Clerk Vacancy News: गजब : क्लर्क की भर्ती में एक अभ्यर्थी को छोड़ सभी हो गए फेल,पूरी खबर जानकर चकरा जायेंगे आप

Clerk Vacancy News

Clerk Vacancy News (Source-Google)

Clerk Vacancy News: उत्तर प्रदेश में 6 साल बाद माध्यमिक स्कूलों में क्लर्कों की भर्ती जारी की गई थी. जिसके लिए कई पद निर्धारित किए गए थे, लेकिन इसके परिणाम सुनकर सभी चकित हो गए. जी हां! आपने बिलकुल सही सुना है. क्लर्क पद के लिए जिन अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया था उसमें केवल एक अभ्यर्थी का सलेक्शन हुआ.

Clerk Vacancy News (Source-Google)

18 पदों पर नहीं हुई नियुक्ति

दरअसल, हुआ ऐसा की क्लर्क एग्जाम के लिए निर्धारित योग्यता वाले अभ्यर्थी न मिलने के कारण अधिकतर पद खाली रह गए. जबकि अकेले प्रयागराज में 19 स्कूलों में क्लार्को के 19 पदों पर भर्ती होने थे किंतु, शर्म की बात यह है कि, भर्ती के लिए अनिवार्य हिन्दी और अंग्रेजी टाइप टेस्ट में एक अभ्यर्थी को छोड़कर बाकी सभी अभ्यार्थी नाकाम रहे, यानी फेल हो गए. जिसके कारण कुल 18 पद रिक्त रहें.जिसने देश का माहौल गर्म हो गया है क्योंकि जब सरकार द्वारा कोई भर्ती निकली जाती है तो, सरकार को यह उम्मीद होता है कि एक पोस्ट भी खाली न छूटे.

Upsssc pet पास होना है जरूरी

बता दे कि 25 नवंबर 2021 को क्लार्कों के पदों के लिए वेकेंसी निकली गई थी, जिसके बाद 26 नवंबर 2021 को माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने विभिन्न विज्ञापनों के माध्यम से विस्तृत गाइडलाइन जारी की थी. जिसमें upsssc pet में सफल अभ्यर्थियों द्वारा फॉर्म फिल अप किया गया था. जिसमे प्रत्येक स्कूल के सापेक्ष मेरिट के अनुसार टॉप टेन अभ्यर्थियों का टाइप टेस्ट 26 व 27 नवंबर 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनी में कराया गया था.

जिसमे अभ्यर्थियों का उम्र 18 से 40 वर्ष, 12 वी पास, और upsssc pet में कम से कम 50 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए थे. साथ ही अभ्यर्थियों को, इंग्लिश हिंदी टाइपिंग का प्रावधान दिया गया था साथ ही टाइपिंग टेस्ट में पास होने वाले अभ्यर्थी को इंटरव्यू के पराव से गुजरा था.

ये भी पढ़ें: Study: 67 फीसदी युवा नहीं मानते पोर्न मूवी को गलत,बताया – देखने से होता है माइंड फ्रेश, पढ़ें पूरी स्टडी

Exit mobile version