Site icon Bloggistan

CBSC Board Exam 2023: 12 वीं में इतने मार्क्स नहीं आने पर हो सकते हैं फेल,जानें पूरी डिटेल

CBSC Examination Rules(Inage Credit-Google)

CBSC Examination Rules(Inage Credit-Google)

CBSC Board Exam 2023: सीबीएससी बोर्ड 10 वीं और 12 वीं के एग्जाम की डेटशीट आ गई है. कक्षा12वीं की परीक्षा 15 फरवरी 2023 से 5 अप्रैल 2023 के बीच होगी. साथ ही आप सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 की एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं.


इस बार CBSC बोर्ड(CBSC Board) के एग्जाम देने वाले अभ्यर्थी को सभी विषय में पास होने के लिए मिनिमम मार्क्स हासिल करने होंगे. वरना आपको उस विषय में फेल कर दिया जायेगा. इसलिए स्टूडेंट्स को अभी से अलर्ट होने की जरूरत है, क्योंकि इस बार आपको ज्यादा पढ़ने की आवश्यकता है. वरना इस बार का एग्जाम आप पर भारी पर सकता है.

12 वीं में पास होने के लिए कितना चाहिए पासिंग मार्क्स

इस बार अभ्यर्थियों को प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों एग्जाम अटेंड करने होंगे. जिसमे स्टूडेंट्स को निर्धारित किए गए मिनिमम मार्क्स हासिल करने होंगे, वरना उन्हें फेल घोषित कर दिया जायेगा. 30 अंकों की प्रैक्टिकल परीक्षा में पास होने के लिए 10 अंक और 70 अंकों की थ्योरी परीक्षा में 21 अंक हासिल करना अनिवार्य है. जिन विषयों में प्रैक्टिकल नहीं होते हैं उन विषयो में विद्यार्थियों को असेसमेंट के मार्क्स पर पास किया जायेगा. बच्चों को असेसमेंट में 10 में से 7 मार्क्स लाने की अनिवार्यता दर्ज की गई है. तथा इन सभी के आधार पर ही रिजल्ट तैयार किए जायेंगे.

ये भी पढ़ें: Indian Railway Recruitment 2023: सुनहरा मौका! अगर आपके पास भी हैं ये सर्टिफिकेट तो,रेलवे में मिलेगी नौकरी, जानें कैसे

Exit mobile version