Site icon Bloggistan

LIC की इस पॉलिसी से बरसेगा पैसा ही पैसा,लोन की सुविधा का भी उठा सकेंगे लाभ, जानें

LIC jivan Umang Policy

LIC Scheme(File Photo)

LIC देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है. देश के करोड़ों लोग आज भी LIC पर आंख बंद करके भरोसा करते हैं. ग्राहकों को लुभाने के लिए LIC कई तरह के स्कीम लाती रहती है. देश के करोड़ों लोग LIC में निवेश करते हैं. देश का मध्यम वर्गीय LIC में निवेश को एक सेफ्टी निवेश मानता है. ऐसे में LIC आपके लिए एक धांसू पॉलिसी लेकर आया है. LIC की धन संचय पॉलिसी (LIC Dhan Sanchay Policy) में आपको गारंटीड रिटर्न के साथ ही कई जबरदस्त फायदे मिलते हैं.

निवेश पर इसमें 22 लाख रुपए तक का सम एश्योर्ड (Sum Assured) मिलता है. ये एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, इंडीविजुअल, सेविंग्स, लाइफ इंश्योरेंस प्लान है. ये प्लान आपके परिवार को प्रोटेक्शन और सेविंग्स दोनों का फायदा देता है.

LIC Dhan Sanchay Policy

क्या है LIC की इस स्कीम का फायदा

  1. इस पॉलिसी की खास बात ये है कि पॉलिसी लेने वाले को इसमें लोन की सुविधा भी मिलती है.इसके साथ ही एक्स्ट्रा पेमेंट करके आप राइडर्स का फायदा भी ले सकते हैं. अगर पॉलिसी के दौरान पॉलिसी लेने वाले की मौत हो जाती है तो ऐसे में पॉलिसीधारक के परिवार को डेथ बेनेफिट दिया जाता है.

2. इस प्लान में आप 4 विकल्प के जरिए निवेश कर सकते हैं. प्लान ए और बी के तहत 3,30,000 रुपये का सम एश्योर्ड, प्लान सी के तहत 2,50,000 रुपये का न्यूनतम सम एश्योर्ड कवर और प्लान डी के तहत 22,00,000 रुपये का सम एश्योर्ड कवर दिया जाता है.

3. इस पॉलिसी में निवेश की न्यूनतम उम्र 3 साल है. वहीं अधिकतम उम्र की बात करें तो प्लान ए और बी के लिए 50 साल, प्लान सी के लिए 65 साल और डी के लिए 40 साल है.

4. इस पॉलिसी को आप 5, 10 और 15 साल तक के लिए ले सकते हैं. आप जितने साल तक प्रीमियम भरेंगे, बाद में उतने साल तक इनकम होगी. इस पॉलिसी के तहत न्यूनतम प्रीमियम सालाना 30,000 रुपये है.

ये भी पढ़ें- Indian Railways: आरएसी या वेटिंग टिकट लेने से पहले ये नियम जानने हैं जरूरी, सफर बनेगा आसान

Exit mobile version