Site icon Bloggistan

प्राइवेट बैंक ICICI,यूनिटी बैंक और DCB में से कौन दे रहा FD पर सबसे ज्यादा ब्याज,पढ़ें डिटेल

FD

FD

FD: एफडी में निवेश करने वाला प्रत्येक निवेशक चाहता है कि वह उस बैंक में अपनी एफडी को करवाएं जो उसे सबसे अच्छा ब्याज दे. नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के बाद लगातार एक के बाद एक बैंक एफडी पर अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रही हैं. इसी क्रम में प्राइवेट सेक्टर की आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) बैंक यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank) और डीसीबी बैंक (DCB) ने FD पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है. अगर आप इन तीनों बैंक से किसी बैंक में एफडी करवाने की सोच रहे हैं तो इससे पहले आपको यह जरूर जान लेना चाहिए कि ये बैंक आपको कैसी ब्याज दे रही हैं.

Crorepati Tips

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ब्याज दर

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक जहां सीनियर सिटीजन को 9.5 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है.सीनियर सिटीजन को 7 दिन से लेकर 10 साल के बीच मैच्योर होने वाली एफबी पर 4.5% से लेकर 9.5 तक का की ब्याज मिलेगी. सामान्य ग्राहकों को 4.5% से लेकर 9 प्रतिशत के बीच ब्याज मिलेगा.

ये भी पढ़ें-Bank News: चिंता में डूबे बैंक,सेविंग अकाउंट नहीं बल्कि इस खाते में तेजी से पैसा जमा करवा रहे ग्राहक,जानें कारण

ICICI Bank ब्याज दरों में किया यह बदलाव

ICICI Bank द्वारा एफडी पर ग्राहकों के लिए ब्याज दर 7.25 फीसद तक कर दी गई है.आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कई बार बढ़ोतरी करने के बाद तमाम बैंक एफडी पर ब्याज दर को बढ़ा रही हैं. ICICI Bank ने 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD 4.75 प्रतिशत से लेकर 6.75% की दर से ब्याज दर दे रहा है.आईसीआईसीआई बैंक के मुताबिक बढ़ी हुई ये ब्याज दरें 20 मई 2023 से प्रभावी हो गई है.

इतना बढ़ाया गया ब्याज

ICICI Bank अब 7 दिनों से लेकर 29 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.75%,30 दिनों से लेकर 45 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 5.50% प्रतिवर्ष ब्याज दे रही है. निवेशकों को 46 दिनों से 60 दिन वाली FD पर 5.75 प्रतिशत, 61 दिनों से 90 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 6%, 91 दिन से 184 दिन में मैच्योर होने वाली FD 6. 50%,185 दिनों से लेकर 270 दिनों के बीच में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.65%, 271 दिनों से 1 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली FD पर 6.75 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है.

1 साल से ज्यादा मैच्योर FD पर मिलेगी इतनी ब्याज

1 साल से 15 महीने में मैच्योर होने वाली FD पर 7. 25% ब्याज और 15 महीने से 2 साल की मैच्योर
होने वाली FD पर 7% ब्याज और 2 साल 1 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.75% की दर से इंटरेस्ट पेश कर रहा है.

DCB बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज

डीसीबी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 3 साल की एफडी पर 7.1 फीसदी ब्याज दे रहा है. निजी बैंकों में यह सबसे ज्यादा ब्याज है. डीसीबी बैंक में अगर आप 3 साल का 1 लाख रुपये का एफडी कराते हैं तो मैच्योरिटी पर आपको 1.24 लाख रुपये मिलेगा. इसी तरह बंधन बैंक, इंडसइंड और यस बैंक सीनियर सिटीजंस को 3 साल की एफडी पर 7 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहे हैं. आरबीएल बैंक 6.8 फीसदी और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 6.5 फीसदी ब्याज ऑफर करता है.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version