Site icon Bloggistan

Ration card: अगर आपके पास है इस रंग का राशन कार्ड, तो मोदी सरकार से मिलेगा 5 लाख का लाभ, पढ़ें पूरी जानकारी

Government Scheme

Ration card

Ration Card. मौजूदा समय में सरकार की ओर से गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. सरकार गरीबों के हित को ध्यान में रखकर उनकी आर्थिक मदद भी करती है तो वहीं कम दामों पर अनाज का वितरण भी करती है. सरकार गरीबों के कल्याण के लिए राशन कार्ड (Ration Card) भी जारी करते हैं जिसके जरिए सरकार राशन कार्ड होल्डर को मिलने वालो लाभ के लिए नए नए योजनाओं को लेकर आती रहती है, जिससे गरीबों को कई प्रकार से मदद मिलती है.

ऐसे में एक बार फिर से देश में केन्द्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक गरीबों के लिए एक नई स्कीम को संचालित कर रही है.जिससे कोरोड़ों परिवार आज लाभ उठा रहे हैं. कुछ महीनों पीछे मुड़कर देखें यानी कोरोना काल के समय में तो लोगों के पास रोजगार नहीं होने के कारण घर में ठीक ढंग से राशन भी उपलब्ध नहीं थे. ऐसे में उस समय लोगों के लिए राशन कार्ड बड़ी राहत बन कर सामने आया, जिसपर सरकार ने फ्री में राशन दिया था.

केंद्र और राज्य सरकार की ओर से फ्री राशन की सुविधा अभी भी दी जा रही है. ऐसे में अगर आप के पास भी राशन कार्ड है तो आपको भी सरकार की ओर से यह लाभ मिल सकता है.


वर्तमान समय में सरकार द्वारा लोगों के इलाज के लिए कई स्कीम चलाई जा रहीं है, जिसमें प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना( Pradhan mantri jan arogya yojna) को सबसे ऊपर रखा गया है. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना नाम तो सुना ही होगा? अगर नहीं सुना है तो कोई बात नही है. आज हम आपको बताएंगे इस खास स्कीम के बारे में. इस स्कीम के तहत लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं जिससे कार्डधारक इस कार्ड से मुफ्त में अपना 5 लाख रुपये तक का इलाज करवा सकता हैं. गौर करने वाली बात यह है कि इस कार्ड के लिए राशन कार्ड का होना अति आवश्यक है.


आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मिलेगा लाभ


सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े वर्गों का उदय करने के लिए ( जिनके पास राशन कार्ड है) एक बड़ी सुविधा शुरू कर दी है. इसके साथ ही आपको बता दें कि सरकार के इस फैसले के तहत सभी अत्योदय कार्ड धारको के सभी परिवार वालों को आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे, जिसके जरिए वह बेहतर इलाज करवा सकें. सरकार ने इसके लिए काम भी शुरू कर दिया है.ऐसे में अगर आप भी आयुष्मान कार्ड का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पहले अपनी पात्रता जांच करानी होगी. अगर आप इसमें सफल रहें तो आपका भी आयुष्मान कार्ड बन सकता है.


कैसे और कहां बनवाएं आयुष्मान कार्ड?

• पारिवारिक समग्र आईडी के साथ एक पहचान पत्र (आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, सरकारी पहचान पत्र) ले जाएं.
• कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर जाकर पात्रता जांच कराएं और आयुष्मान कार्ड बनवाएं.
• चिह्नित ग्राम रोजगार सहायक व वार्ड इंचार्ज के सहयोग से भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकते हैं.
• योजना से संबद्ध अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में आयुष्मान मित्र के माध्यम से नि:शुल्क कार्ड बनवाए जा सकते हैं.
• भर्ती के समय अस्पताल में आयुष्मान कार्ड दिखाएं और नि:शुल्क उपचार का लाभ उठाएं.
आयुष्मान योजना का लाभ कौन कौन उठा सकता है?
• सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना (SECC) वर्ष 2011 में सूचीबद्ध परिवार (एसईसीसी डाटा डी-1 से डी-7 तक, डी-6 को छोड़कर) ययानी(BPL card) सभी लोग इसका लाभ उठा सकते है.
• राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत खाद्य पर्ची धारक परिवार को इसका लाभ मिलेगा.
• अलावा कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ESIS) और केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) के लाभार्थी और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के कर्मचारियों को चिह्नित अस्पतालों में नियमानुसार योजना के तहत नि:शुल्क उपचार की सुविधा दी जाती है.

ये भी पढ़ें : ध्यान दें: एक से अधिक बैंक खातों का होना फायदेमंद होता या नुकसानदेह,जानें नियम

Exit mobile version