Site icon Bloggistan

Post Office Scheme: करोड़पति बनने का सपना पूरा करेंगी Post Office की ये स्कीम,कैसे करें निवेश जानें

Post Office

Post Office Scheme

Post Office Scheme:पोस्टऑफिस हमेशा से ही एक सुरक्षित निवेश माना जाता है.इसमें किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं होता.वहीं इसमें रिटर्न भी अच्छा मिलता है.अगर आप भी सुरक्षित निवेश का विकल्प तलाश रहे हैं तो पोस्ट ऑफिर की स्कीम में निवेश करना चाहिए.पोस्ट ऑफिस में निवेश की सबसे अच्छी बात ये है कि आप अपने मन मुताबिक निवेश कर सकते हैं.

छोटी बचत योजनाओं के लिए पोस्ट ऑफिस एक बेहतर ऑप्शन है.अगर आप छोटी छोटी जमा पूंजी लंबे समय तक लगाते हैं तो ये आपको करोड़पति बना सकती है.तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप इन स्कीम्स में पैसा लगाकर करोड़पति बन सकते हैं

Post Office Scheme

वुमन इंवेस्टमेंट (Women Investment):इस योजना में हर महीने में 12,500 रुपये का निवेश कर सकते हैं.तो ऐसे कम से कम आप एक साल में 1.50 लाख का निवेश कर सकते हैं.अगर आप इसमें लगातार निवेश करते रहेंगे तो आप 15 साल में कुल निवेश 22.50 लाख रुपये का कर लेंगे. जिसपर आपको सालना 7.1 प्रतिशत दर से ब्याज मिलेगा. मैच्‍योरिटी राशि कुल 40.70 लाख रुपये हो जाती है, इसमें 18.20 लाख रुपये का ब्‍याज का फायदा मिलता है. 25 साल के लिए 12,500 रुपये हर महीने के हिसाब से जमा करने पर 40.70 लाख की रकम दो गुने से भी अधिक हो जाती है. इसपर सालना ब्‍याज दर 7.1 फीसदी से ही लागू रहता है तो 25 सालों में में कुल निवेश की राशि 37.50 लाख रुपये होती है. और ब्‍याज के फायदे के साथ 62.50 लाख रुपये ब्‍याज मिलता है यानी मैच्योरिटी पर 1.03 करोड़ रुपये मिलेंगे.

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund):  इस योजना में आपको 7.1 ब्याज दर मिलता है. इस योजना की मौच्योरिटी की 15 साल में होती है,लेकिन अगर आप चाहें तो इसे 5 साल के लिए और बढ़ा सकते हैं . इससे आपको चक्रवृद्धि लाभ का फायदा मिलेगा.

एसआई पी (SIP Scheme Benefits): अगर आप इस योजना में निवेश करते है तो आप हर साल आप अधिकतम 1.50 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं. लेकिन साल में 1.50 लाख रुपये जमा करने की बजाय 12500 रुपये मंथली जमाम करें इससे आप पर अतिरिक्त बोझ नहीं आएगा . इसके अलावा आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत PPF पर टैक्स छूट भी पा सकते हैं. इसके ब्याज पर मिलने वाला पैसे पर भी टैक्स नहीं लगता. बचत योजना में 22.5 लाख रुपये के निवेश पर आपको 18 लाख रुपये का ब्याज दिया जाता है. जिसकी मैच्‍योरिटी 15 साल में होती है.

ये भी पढ़ें:EPFO: सावधान ! पीएफ अकाउंट के साथ हो सकती है धोखाधड़ी, जानें बचने के तरीके

Exit mobile version