Site icon Bloggistan

FD: प्राइवेट बैंक HDFC,Kotak और ICICI में से कौन दे रहा एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज,जानें

Cabinet Meeting Decision

RUPEES

FD: एफडी में निवेश करने वाला प्रत्येक निवेशक चाहता है कि वह उस बैंक में अपनी एफडी को करवाएं जो उसे सबसे अच्छा ब्याज दे. हाल ही में नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के बाद लगातार एक के बाद एक बैंक एफडी पर अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रही हैं. इसी क्रम में प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK),कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने FD पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है. अगर आप एचडीएफसी बैंक,कोटक महिंद्रा बैंक या आईसीआईसीआई बैंक में एफडी करवाने की सोच रहे हैं तो इससे पहले आपको यह जरूर जान लेना चाहिए कि ये बैंक आपको कैसी ब्याज दे रही हैं.

ICICI Bank

ICICI Bank ब्याज दरों में किया यह बदलाव

ICICI Bank द्वारा एफडी पर ग्राहकों के लिए ब्याज दर 7.25 फीसद तक कर दी गई है.आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कई बार बढ़ोतरी करने के बाद तमाम बैंक एफडी पर ब्याज दर को बढ़ा रही हैं. ICICI Bank ने 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD 4.75 प्रतिशत से लेकर 6.75% की दर से ब्याज दर दे रहा है.आईसीआईसीआई बैंक के मुताबिक बढ़ी हुई ये ब्याज दरें 20 मई 2023 से प्रभावी हो गई है.

इतना बढ़ाया गया ब्याज

ICICI Bank अब 7 दिनों से लेकर 29 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.75%,30 दिनों से लेकर 45 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 5.50% प्रतिवर्ष ब्याज दे रही है. निवेशकों को 46 दिनों से 60 दिन वाली FD पर 5.75 प्रतिशत, 61 दिनों से 90 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 6%, 91 दिन से 184 दिन में मैच्योर होने वाली FD 6. 50%,185 दिनों से लेकर 270 दिनों के बीच में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.65%, 271 दिनों से 1 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली FD पर 6.75 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है.

1 साल से ज्यादा मैच्योर FD पर मिलेगी इतनी ब्याज

1 साल से 15 महीने में मैच्योर होने वाली FD पर 7. 25% ब्याज और 15 महीने से 2 साल की मैच्योर
होने वाली FD पर 7% ब्याज और 2 साल 1 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.75% की दर से इंटरेस्ट पेश कर रहा है.

ये भी पढ़ें:Gold Silver Price Today: आज सोना-चांदी खरीदकर आप फायदे में रहेंगे या घाटे में,जानें ताजा भाव

HDFC Bank

एचडीएफसी बैंक की FD पर ब्याज दर

एचडीएफसी बैंक प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक है. ये बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी पर ब्याज देता है. आपको बता दें की इस अवधि में बैंक की तरफ से एफडी पर न्यूनतम ब्याज 3% से लेकर अधिकतम 7.25% तक दी जाती है. 4 साल 7 महीने से लेकर 55 महीने तक की अवधि पर 7.25% की दर से ब्याज बैंक की तरफ से एफडी पर निवेश करने पर दिया जाता है.

कोटक महिंद्रा बैंक की FD पर ब्याज दर

वहीं कोटक महिंद्रा बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए न्यूनतम 2.75 की दर से लेकर अधिकतम 7.20 प्रतिशत तक ब्याज FD पर पेश करता है. कोटक महिंद्रा बैंक 7.20 प्रतिशत की अधिकतम ब्याज दर 391 दिन से 23 महीने के बीच और 23 महीने 1 दिन से लेकर 2 वर्ष की अवधि के लिए ये ब्याज देता है. एफडी पर बैंक ने बड़ी हुई ब्याज दरों को 11 मई 2023 से लागू कर दिया है.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version