Site icon Bloggistan

अब ATM से बरसेगा सोना, जानें कहां शुरू हुआ देश का पहला गोल्ड एटीएम

Now you will get gold from ATM

GOLD ATM: अगर आप अपनों को गोल्ड गिफ्ट देना चाहते हैं और आपके पास टाइम नहीं हैं, तो अब आप ATM से सोना निकाल सकेंगे.अब सोना खरीदना उतना ही आसान होगा, जितना एटीएम से रुपए निकालना. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, देश का पहला गोल्ड एटीएम (GOLD ATM) शुरू हो चुका है. जहां आप तुरंत सोना निकाल सकेंगे और इसके लिए आपको कैश के झंझट में भी नहीं पड़ना होगा.क्योंकि इसका पेमेंट कैशलेस होगा.इसका सीधा मतलब ये है कि, अब आप बिना ज्वैलरी शॉप जाए सोना खरीद सकते हैं.

Gold ATM की शुरुआत

कहां लगा GOLD ATM ?

GOLD ATM की शुरुआत तेलंगाना के हैदराबाद में हुई है. गोल्ड सिक्का प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी ने इसे इंस्टाल किया है.कंपनी के मुताबिक ये देश की पहली रीयल टाइम गोल्ड डिस्पेंसिंग मशीन है. कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है.

क्या है GOLD ATM की खासियत ?

ये भी पढ़ें: PM Svanidhi Yojana: सरकार की इस धांसू स्कीम से शुरू करें अपना बिजनेस, मिलेगा बिना गांरटी लोन,पढ़ें

Exit mobile version