Site icon Bloggistan

LIC New Plan: इस स्कीम में सैलरी की तरह हर महीने मिलेंगे 11 हजार रुपए, जानें कैसे

LIC scheme(Image:google)

IC scheme(Image:google)

LIC New Plan: बुढ़ापे में सभी लोग चाहते हैं कि, उन्हें अपने खर्च के लिए पेंशन के रूप में कुछ रुपए नियमित तौर पर मिलते रहें.जिससे उन्हें अपने परिवार पर निर्भर ना रहना पड़े, साथ ही उनके आत्म सम्मान को भी ठेस ना पहुंचे. भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC अब आपके लिए ऐसी ही शानदार स्कीम लेकर आया है,जिससे आपको भी बुढ़ापे की चिंता नहीं रहेगी.इस स्कीम का नाम है न्यू जीवन शांति योजना (LIC New Jeevan Shanti Plan No. 858). आइए जानते हैं कि, आखिर ये स्कीम कैसे आपको या आपके परिवार में बुजुर्गों के लिए सौगात की तरह साबित होगी.

LIC scheme(Image:google)

न्यू जीवन शांति योजना 

LIC ने अपनी इस योजना के लिए परचेज प्राइस भी बढ़ा दिया है. अब निवेशकों को प्रति एक हजार के परचेज प्राइस पर 3 से 9.75 रुपये तक इंसेंटिव मिल सकता है.भारतीय जीवन बीमा निगम की न्यू जीवन शांति योजना रिटायरमेंट के बाद एक बंधी हुई कमाई के लिए शानदार प्लान है.इससे आपकी पेंशन की राशि निर्धारित हो जाएगी कि, आपको बुढ़ापे में कम से कम इतना पैसा तो मिलेगा ही.न्यू जीवन शांति योजना एक सिंगल प्रीमियम प्लान है. इस स्कीम में आपको 2 विकल्प मिलते हैं.

करीब 11 हजार की पेंशन मिलेगी

अगर हम इस स्कीम के तहत निवेश करते हैं तो हम आपको बताते हैं कि, आपको कितने रुपए जमा करने पर कितने रुपए महीने तक पेंशन मिल सकेगी. अगर कोई निवेशक 10 लाख रुपए जमा करता है तो इससे आपको  11,192 रुपये मंथली पेंशन मिलेगी. जिससे आप किसी पर डिपेंड नहीं रहेंगे.

ये भी पढ़ें:20 रुपये का खास नोट कराएगा छप्परफाड़ कमाई,बनाएगा लखपति,जानें कैसे

Exit mobile version