Site icon Bloggistan

IRCTC: कम दामों में नेपाल की सैर करने का शानदार मौका दे रहा है रेलवे,तुरंत जानें पूरी डिटेल

Nepal((Image:Google)

Nepal((Image:Google)

IRCTC:नेपाल, भारत का पड़ोसी देश है.काठमांडू से लेकर कई शहरों की खूबसूरत वादियों में बॉलीवुड की सैकड़ों फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है. अगर आप नेचर लवर हैं तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट है. ये किसी जन्नत से कम नहीं है.लेकिन घूमने के नाम पर लंबा चौड़ा खर्चा हमारी आंखों के सामने घूमने लगता है.लेकिन अब आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है.क्योंकि आईआरसीटीसी(IRCTC) आपके लिए लाया है नेपाल घूमने का सुनहरा मौका.जहां आप कम पैसे में नेपाल की सैर का पूरा मजा ले सकते हैं.

Nepal((Image:Google)

यहां पर एडवेंचर का मजा ले सकते हैं.नेपाल में  पशुपतिनाथ के दर्शन के लिए लाखों लोग जाते हैं और यहां की खूबसूरती टूरिस्ट के मन को मोह लेती है.तो आपके पास भी ये सुनहरा मौका है, चलिए जानते हैं आप कैसे कम खर्च में नेपाल घूम कर आ सकते हैं.

Nepal((Image:Google)

6 दिन का मिल रहा पैकेज

इस पैकेज में आपको 6 दिन और 5 रातों का टूर मिल रहा है.इस टूर पैकेज के लिए आपको 42,310 रुपये अपनी जेब से खर्च करने होंगे.अगर आप अकेले सैर का मजा ले रहे हैं तो इसके लिए आपको 52,100 रुपये देने होंगे.वहीं अगर आप दो व्यक्ति जा रहे हैं तो आपको 42,310 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे. इस टूर में आपका पूरा खर्चा शामिल है.यानी फ्लाइट की टिकट,होटल का किराया,खाना पीना,ट्रांसपोर्ट सब कुछ.

इस पैकज की शुरुआत 23 जनवरी को होगी.इसके लिए आपको फ्लाइट इंदौर से दिल्ली और फिर दिल्ली से काठमांडू के लिए मिलेगी.आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल साइट पर जाकर अपनी टिकट बुक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Inter Caste Marriage: अब सरकार देगी शादी पर सौगात, मिलेंगे 2.5 लाख रुपये, जानें कैसे

Exit mobile version