Site icon Bloggistan

LIC की इस पॉलिसी में सिर्फ एक बार करें निवेश,जीवनभर मिलेगी इतनी पेंशन,पढ़ें

LIC Dhan Vriddhi

Rupee (File Photo)

LIC: जब तक व्यक्ति के शरीर में ताकत रहती है वो तह तक कमाई करता है लेकिन ज्यादा उम्र होने के बाद उसे नौकरी हो या बिजनेस,सब कुछ छोड़ना पड़ता है. उस समय किसी भी व्यक्ति के पास धन की सबसे बड़ी कमी हो जाती है. ऐसे में उस व्यक्ति को हर महीने ऐसी इनकम की आवश्यकता होती है. जो उसे बिना कुछ करे मिल जाए और उसके सामने पैसे की दिक्कत ना आए. इसलिए आज हम ऐसे लोगों के लिए एक ऐसी स्कीम के बारे में बताना चाहते हैं जिसमें अगर एकमुश्त या थोड़ा-थोड़ा निवेश किया जाए तो बुढ़ापे में उस व्यक्ति को एक निश्चित इनकम प्राप्त होती रहेगी.

जीवन अक्षय पॉलिसी

जी हां हम बात कर रहे हैं LIC की जीवन अक्षय पॉलिसी के बारे में, इस पॉलिसी को भारतीय जीवन बीमा निगम ने विशेष तौर पर लोगों के रिटायरमेंट प्लान के विकल्प के तौर पर शुरू किया है. अपने जवानी के दिनों में जितना आप इसमें निवेश करेंगे उतनी ही अच्छी आपको बाद में पेंशन के रूप में इनकम मिलेगी. इस पॉलिसी में कम से कम 1 लाख रूपए का निवेश किया जा सकते है. अधिकतम इसमें कितना भी रुपया निवेश किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Mustard Oil Price Today: औंधे मुंह गिरे सरसों के तेल के दाम,तुरंत जानें आज का ताजा भाव

LIC Scheme(File Photo)

इतनी उम्र तक कर सकते हैं आवेदन

इस पॉलिसी को 30 साल से लेकर 85 साल तक के लोग खरीद सकते हैं.इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीके से लिया सकता है. पॉलिसी की 1 सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे अगर आप जारी रख लेते हैं तो 3 महीने बाद आपको लोन की सुविधा भी मिल जाती है.इसके साथ साथ इसे आप जॉइंट खाते के रूप में भी चला सकते हैं.

तिमाही,छमाही और सालाना पर मिलेगी राशि

अगर कोई व्यक्ति 1 लाख रूपये तक का निवेश इसमें करता है तो उसे ₹12000 रूपये सालाना पेंशन मिलेगी. लाभार्थी की मृत्यु के बाद भी इसमें एक राशि मिलती है. एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी में निवेशक को तिमाही,छमाही और सालाना पर जो पेंशन प्राप्त होगी वह ब्याज की राशि होगी. इस पॉलिसी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने निकटतम एलआईसी केंद्र या उसके एजेंट से संपर्क कर सकते हैं.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version