Site icon Bloggistan

Indian Railway: ध्यान दें! अब कन्फर्म टिकट कैंसल करने पर लगेगा इतना रुपया चार्ज, जानिए रेलवे का नया नियम

Rapid Rail

Indian Railway (File Photo)

Indian Railway: भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपने यात्रियों के लिए कई सारी सुविधाएं उपलब्ध कराती है. जैसे कि घर बैठे टिकट बुकिंग करना, रेल स्टेटस चेक करना, शीट की पोजीशन देखना, करेंट लोकेशन देखना आदि. एक तरफ जहां रेलवे घर बैठे टिकट बुकिंग (Ticket Booking) की सुविधा देता है. वहीं, दूसरी तरफ रेलवे टिकट कैंसिलेशन (Ticket Cancellation) की भी सुविधा देता है.

Indian Railway (File Photo)

जिससे आप बिना रेलवे स्टेशन गए आसानी से अपनी टिकट कैंसल कर सकते हैं. हालंकि, यह सारी सुविधाएं पहले नहीं दी जाती थी लेकिन वर्तमान में यह सभी सुविधाएं यात्रियों को दी जाती है. जब आप टिकट कैंसल करते हैं तो आप अपना रिफंड अमाउंट 48 घंटो के अंदर ले सकते हैं.

हम सभी जानते हैं कि, इंडियन रेलवे में जल्दी से कन्फर्म टिकट मिलना बहुत मुश्किल होता है. यात्री महीनों पहले कन्फर्म टिकट बुक करते हैं. लेकिन क्या हो जब कन्फर्म टिकट न मिले? कई बार कन्फर्म टिकट नहीं मिलने पर पैसेंजर वेटिंग में टिकट बुक कर लेते हैं, अगर वह टिकट कंफर्म नहीं होता है तो आपको उसे कैंसल करने के लिए टिकट काउंटर (Ticket Counter) तक पहुंचने में काफी झमेला महसूस होता है.

इस कारण कई लोग टिकिट कैंसिल ही नहीं कराते और उन्हें पैसों का नुकसान हों जाता है. ऐसे में आप घर बैठे टिकट कैंसल कर रेलवे की सुविधाओं का भरपूर लाभ उठा सकते हैं.

टिकट कैंसल करने पर कम मिलता है पैसा

अगर आप अपना ‘कन्फर्म’, ‘आरएसी’ या ‘वेटिंग’ ट्रेन टिकट कैंसल करते हैं तो इंडियन रेलवे कुछ राशि काट लेता है. इसके अलावा, भारतीय रेलवे टिकट कैंसल करने का शुल्क भी टिकट के ‘प्रकार’ के ऊपर लेता है जैसे- एसी फर्स्ट, सेकंड, थर्ड, एसी-चेयर कार, सेकेंड क्लास इत्यादि. यहां आपको भारतीय रेलवे ने नए नियम के तहत टिकट कैंसिलेशन रिफंड के बारे में जान सकते हैं.

टिकट कैंसल करने पर इतना आएगा रिफंड

• अगर आपका टिकट AC 1St/एक्जीक्यूटिव क्लास का है तो आपको टिकट कैंसिलेशन चार्ज 240 रुपए देना होगा. वहीं AC second class,AC chair Car, 3Rd AC के लिए 180 रूपये टिकट कैंसिलेशन चार्ज लगेगा.
• यदि कोई यात्री ट्रेन के चलने से 12 से 48 घंटे पहले टिकट कैंसल करता है तो उसे किराया का 25% राशि चार्ज के तौर पर देना पड़ेगा.
• आरएसी/वेटिंग सूची वाले टिकटों को कैंसल करने के लिए यदि टिकट ट्रेन के खुलने से आधे घंटे पहले तक कैंसल करता है तो इस व्यक्ति को प्रति व्यक्ति लिपिकीय प्रभार घटाकर पूरा रिफंड दिया जाएगा.
• भारतीय रेलवे ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले-नौ महीने में यात्री श्रेणी में इसकी अनुमानित आय एक साल पहले की अवधि के दौरान 28,569 करोड़ रुपए से बढ़कर 48,913 करोड़ रुपए हो गई. जो 71% की वृद्धि थी.
• 1 अप्रैल से 31 दिसंबर 2022 तक आरक्षित और अनारक्षित यात्री खंड में बुक किए गए यात्रियों की अनुमानित संख्या पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 56.05 करोड़ रुपए से 59.61 करोड़ रुपए अधिक थी, जो 6% की वृद्धि थी. वहीं अनारक्षित यात्री की अनुमानित संख्या 40,197 लाख रुपए है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान 16,968 लाख रुपए अधिक थी, जो 137% की वृद्धि थी.

टिकट कैंसल करते समय इन बातों का रखे ध्यान

इंडियन रेलवे द्वारा कॉल कैंसिलेशन या वेब कैंसिलेशन की सुविधा के अनुसार अगर यात्री अपना टिकट कैंसल कर अपना रिफंड लेना चाहता है तो उसे अपना रजिस्टर मोबाइल की रिजर्वेशन में दर्ज करवाना होगा. जिससे आप अपना कैंसल टिकट का रिफंड पा सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Free Metro Card:मेट्रो में सफर करने वालों की आएगी मौज,10 दिन तक फ्री में मिलेगा कार्ड, जानें पूरी डिटेल

Exit mobile version