Site icon Bloggistan

अगर आप चाहते हैं अपनी कमाई को दोगुना करना,इन Tips को करें फॉलो,जानें तरीका

आय कैसे करें दोगुनी

आय कैसे करें दोगुनी

Tips To Double Your Income: आप मेहनत तो बहुत करते हैं,लेकिन आपकी आय ज्यादा नहीं हो पा रही है.महंगाई के इस दौर में कमाई का दोगुना होना बहुत जरूरी है.जिस तरह से तेजी से सभी चीजों के दाम बढ़ रहे हैं उससे लोगों की जेब पर बोझ पड़ रहा है.ऐसे माहौल में आपकी आय दोगुनी कैसे हो इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे.हम आपको कुछ टिप्स देंगे जिन्हें फॉलो करके आप अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं.

हालांकि इसके लिए आपको अपने विवेक का इस्तेमाल करना होगा और सोच समझकर निवेश करना होगा.हालांकि इसका ध्यान भी रखना होगा महीने के खर्च पर इसका बोझ नहीं पड़ें.तो चलिए जानते हैं किस तरह से आप अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं.

आय कैसे करें दोगुनी

नौकरी के अलावा करें पार्ट टाइम

अगर आप अपनी आय को दोगुना करना चाहते हैं तो ये तरीका काफी अच्छा है.इसके लिए आप अपनी स्किल का उपयोग कर सकते हैं.आज कल यूट्यूब या फिर ब्लॉगिंग करके आप आय को अपनी बढ़ा सकते हैं.अगर आपकी राइटिंग स्किल अच्छी है तो आप किसी वेबसाइट के लिए ब्लॉग लिखकर रुपये कमा सकते  हैं.पार्टटाइम फ्रीलांस या फिर कंसलटिंग का काम कर सकते हैं.

रेंट पर उठाएं कमरा या घर

अगर आपके पास कोई ऐसा घर या कमरा है जिसे आप रेंट पर उठा सकते हैं तो भी आप इसके जरिए रुपया कमा सकते हैं.अगर आपका घर शहर में है तो आप शहर में आने वाले लोगों को अपना कमरा किराए पर दें सकते हैं.इससे आपकी आय जरूर दोगुनी होगी.टूरिस्ट स्पॉट पर अगर आपका घर है तो फिर क्या कहने.आप इसे उचे दाम पर भी उठा सकते हैं.

निवेशके लिए एसआईपी है बेस्ट

एसआईपी में निवेश काफी अच्छा रहता है.अगर आप कुछ अमाउंट एसआईपी से लिए निकाल सकते हैं तो इसमें जरूर निवेश करें.आप एसआईपी से जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं.लंबे समय तक निवेश करने पर आप इसके जरिए अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

छोटी बचत योजनाओं में मिलता है अच्छा ब्याज

कोशिश करें कि आप छोटी बचट योजनाओं में निवेश करें.क्योंकि इसमें ब्याज काफी अच्छा मिलता है.छोटी बजट योजनाओं में 8 फीसदी तक का ब्याज मिल सकता है.इन बचत योजनाओं की अच्छी बात ये होती है कि इनमें किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं होता.इनमें निवेश पर टैक्स में भी छूट मिलती है.

ये भी पढ़ें: Hackers: अब नहीं होंगे साइबर ठगी के शिकार,अगर मोबाइल में करेंगे ये बदलाव,जानें

Exit mobile version