Site icon Bloggistan

Hackers: अब नहीं होंगे साइबर ठगी के शिकार,अगर मोबाइल में करेंगे ये बदलाव,जानें

Google Chrome

image credit ( GOOGLE)

Hackers: आज कल साइबर ठग इतने चालाक हो गए हैं कि पलक झपकते ही आपकी मेहनत की कमाई को उड़ा लें जाते हैं.देश में साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इसके लिए जरूरत है कि हम सजग रहें.हमें कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है जिससे अपने साथ इस तरह की घटनाओं को होने से रोक सकें.हाल ही एक मालमा सामना आया है जिसमें साइबर ठग ने 5जी नेटवर्क अपग्रेड का मेसेज भेजकर कई लोगों को चूना लगाया.

आप इस तरह की ठगी का शिकार ना हो इसके लिए आपको अपने मोबाइल में कुछ बदलाव करने होंगे.आजकल ज्यादातर लोगों के पेमेंट डिजिटल हो गए हैं. यूपीआई के जरिए लोगों के बीच लेनदेन बढ़ा है.ऐसे में आपको भी अपने मोबाइल में चेंज करने की जरूरत है.जिससे आप ठगी का शिकार नहीं हो.

Hackers

एंटीवायरस सॉफ्टवेयर से खतरा होगा कम

अगर आप चाहते हैं कि आप साइबर ठगी से बचें तो इसके लिए आपको अपडेटेड एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना होगा.इससे आपका मोबाइल सिक्योर रहेगा और आपको ठगी के खतरे से बचाएगा.

बायोमेट्रिक्स का करें यूज

अपने मोबाइल को सुरक्षित करने के लिए आप कठिन पासवर्ड/बायोमेट्रिक्स यानी फेस आईडी, फिंगरप्रिंट का उपयोग करें.कोशिश करें कि अपने परिचत को अपना मोबाइल पासवर्ड देने से बचें. इससे धोखाधड़ी का खतरा कम होगा.

सॉफ्टवेयर अपडेट रखें

मोबाइल के सॉफ्टवेयर अपडेट हैं या नहीं इसकी जांच समय समय पर करते रहें. सॉफ्टवेयर अपडेट रहने पर ठगी का खतरा कम होता है क्योंकि मोबाइल ज्यादा सेफ रहता है.

दूसरों के मोबाइल से लेनदेन से बचें

कोशिश करें कि आप अगर डिजिटल पेमेंट कर रहें है तो आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करें.कभी भी वित्तीय डेटा किसी और के डिवाइस का उपयोग कर इस्तेमाल नहीं करें.इससे आप आसानी से ठगी का शिकार बन सकते हैं.

ओटीपी किसी को भी न दें

कोई भी अगर आपसे अपना ओटीपी मांगे तो उससे अपना ओटीपी शेयर नहीं करें. मोबाइल पर आए किसी भी तरह के प्रलोभन देने वाले मैसेज के लिंक को खोलने से बचें.इससे आप ठगी का शिकार हो सकते हैं

ये भी पढ़ें:Business Idea: स्वाद बढ़ाने वाला ये बिजनेस कराएगा मोटी कमाई,जानें शुरू करने का तरीका

Exit mobile version