Site icon Bloggistan

Gold Silver Price Today: चांदी का लुढ़कना जारी,जानें आज का सोने चांदी का ताजा भाव

GOLD

GOLD

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों में बढ़ोतरी के बाद आज जहां सफेद धातु में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं पीली धातु में मामूली तेजी देखी जा रही है. आज यानि 14 मई के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 56800 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 56650 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 61950 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 61840 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 56800 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 56650 रूपए प्रति 10 ग्राम था.जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 61950 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 61840 रूपए प्रति 10 ग्राम था.यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 56800 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 56650 रूपए प्रति 10 ग्राम था.वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 61950 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 61880 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 14 मई को 1 किलो चांदी का भाव 74800 रूपए प्रति किलोग्राम है.जो कल 75000 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version