Site icon Bloggistan

Gold Silver Price Today: सावन में सोना-चांदी चल रहा है इतना सस्ता,खरीद लें फटाफट

Gold Silver Price Today

image sours google

Gold Silver Price Today: सोना चांदी ऐसी धातु हैं जिसे भारत में बहुत खरीदा जाता है. देश में अधिकतर लोग सोने चांदी के आभूषणों को खरीदते हैं तो कुछ लोग सोने चांदी में फायदे के लिए निवेश करते हैं. इसलिए सोना और चांदी कभी सस्ता तो कभी महंगा होता रहता है. आज अगर आप सोना – चांदी खरीदना चाहते हैं तो हम आपको आज का ताजा भाव बताते हैं.देश में आज यानी (23 अगस्त) को 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भाव लगभग स्थिर हैं. आज 22 कैरेट सोने का भाव 54300 रुपए है जो कल भी इतना ही था. वही आज 24 कैरेट सोने का दाम 59220 रूपए है जो कल भी इतना ही था.

image sours google

दिल्ली में सोने का भाव

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (23 अगस्त) 22 और 24 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो आज दिल्ली में 22 कैरेट का भाव 54300 रुपए प्रति 10 ग्राम है जो कल (22 अगस्त) को 54250 रुपए प्रति 10 ग्राम था.जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज दिल्ली में 59220 रूपये प्रति 10 ग्राम है जो कल भी 59220 ग्राम था.

ये भी पढ़ें :GST बिल दो और नगद इनाम लो” योजना को शुरू करने जा रही सरकार,इन राज्यों के लोग होंगे मालामाल

मुंबई में सोने का भाव

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज 22 और 24 कैरेट के सोने के दामों में बात करें तो आज 23 अगस्त को 22 कैरेट सोने का भाव मुंबई 54200 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 59130 प्रति 10 ग्राम है.

लखनऊ में ये हैं सोने की कीमत

लखनऊ में आज 23 अगस्त को 22 कैरेट सोने का भाव की बात करें तो आज राजधानी में उसका भाव 54300 रूपए प्रति 10 ग्राम है जो कल भी 54300 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव की आज बात करें तो उसका भाव आज 59220 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल (22 अगस्त) को भी 59220 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

देश में ये है चांदी का भाव

देश में आज यानि 23 अगस्त को चांदी के भाव की बात करें तो इसके भाव स्थिर हैं.आज 1 किलो चांदी का भाव 73500 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल (22 अगस्त) 73500 रूपए प्रति किलोग्राम था.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version