Site icon Bloggistan

Fake Currency : 500 के नकली नोट की सच्चाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप, क्या है वायरल मैसेज,जानिए

Fake Currency

Fake Currency

Fake Currency: अच्छे अच्छे जानकार भी असली और नकली नोट को लेकर मात खा जाते हैं. जालसाज खासतौर पर नए नोट को लेकर लोगों की आंख में खूब धूल झोकते हैं. इन दिनों 500 के नोट को लेकर सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है. वायरल मैसेज में दावे के मुताबिक, इन दिनों बाजार में 500 के लाखों नकली नोट घूम रहे हैं. लेकिन ये जानकारी आधी अधूरी है, और इससे लोगों को गुमराह किया जा रहा है. सरकार की ओर से पूरे मामले में जानकारी दी गई है, जिससे लोगों को सच्चाई का पता लग सके.

सरकार ने बताया नकली नोट का सच

केंद्र सरकार की ओर से प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने बताया कि, वायरल मैसेज से गुमराह होने की जरूरत नहीं है.दरअसल 500 के जिन नोटों पर RBI गवर्नर के हस्ताक्षर के पास  गांधीजी की तस्वीर है या गवर्नर के सिग्नेचर के पास हरी पट्टी है, ऐसे दोनों तरह के नोट मान्य हैं. इनमें कोई भी नोट नकली नहीं है. केंद्र सरकार के फैक्ट चेकर (PIB Fact Check) ने लोगों को ऐसे वायरल मैसेज से सतर्क रहने को कहा है.

ऐसे पहचानें 500 का असली नोट

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) बताती है कि, नीचे दिए गए फीचर्स में कोई भी एलीमेंट नहीं होगा तो ऐसा 500 का नोट नकली हो सकता है.

  1. लेटेंट इमेज में भी 500 का अंक लिखा देख लीजिए. 
  2. 500 के नोट में हिंदी (देवनागरी) में ५00 लिखा हो. 
  3. गांधी जी की तस्वीर नोट के बीचो बीच होनी चाहिए. 
  4. माइक्रो लेटर में ‘भारत’ और ‘India’ लिखा होना चाहिए. 
  5. ‘भारत’ और ‘RBI’ लिखे होने के साथ कलर शिफ्ट विंडो वाली सुरक्षा खतरा, जो नोट को झुकाने पर लाइन का रंग हरे से नीला हो जाता है.  
  6. गवर्नर के सिग्नेचर और महात्मा गांधी के तस्वीर के दाईं ओर RBI का लोगो होना चाहिए. 
  7. राइट साइड अशोक स्तंभ का प्रतीक जरूर देख लें.

8-लेफ्ट साइड नोट की छपाई का साल और स्वच्छ भारत लोगो स्लोगन भी होना चाहिए. 

ये भी पढ़ें: भारत सरकार इन लोगों का टैक्स कर सकती है माफ, चल रही ये बड़ी प्लानिंग, पढ़ें पूरी खबर

Exit mobile version