Site icon Bloggistan

e-Rupee: क्या है डिजिटल रुपया,ये कैसे करेगा काम, पढ़ें रोचक जानकारी

e-Rupee

e-Rupee

देश में काफी लंबे समय से डिजिटल रुपया के बारे में चल रही चर्चाओं पर विराम लगाते हुए सरकार ने इस पर बड़ा फैसला ले लिया है. देश में डिजिटल इकॉनमी को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर डिजिटल रुपये को शुरू किया है.आइए विस्तार से आपको इसके बारे में बताते हैं.

e-Rupee

क्या है डिजिटल रुपया (what is digital rupee)

आपको बता दें डिजिटल रुपया या ई-रुपया (e-Rupee) नोट और सिक्कों का डिजिटल रूप है. ई-रुपया के आने से अब आपको नोट रखने की जरूरत नहीं होगी. खरीदारी या किसी अन्य लेनदेन के लिए आप इस ई रुपये का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसमें फर्क सिर्फ इतना है कि यह लेनदेन आपको ऑनलाइन करना होगा.

आपको बता दें कि नकली करेंसी पर लगाम लगाने में ई रुपये की बड़ी भूमिका हो सकती है. एक आंकड़े के मुताबिक सरकार का रुपये छापने का लगभग 6 हजार करोड़ खर्च भी ई रुपये के पूरी तरह लागू होने के बाद घट जाएगा .

पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इन जगह हुआ शुरू

पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसे नई दिल्ली, मुंबई और भुवनेश्वर बेंगलुरु में इसे शुरू किया गया था.अगर ये सफल रहा तो इसे अन्य जगह लागू किया जाएगा. डिजिटल रुपया ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित है.

ये भी पढ़ें :RBI Update : बैंको की मनमानी पर सख्त हुआ आरबीआई, अब इन नियमों का होगा उल्लंघन तो देना पड़ेगा इतना जुर्माना

Exit mobile version