Site icon Bloggistan

Budget 2023:बजट में युवाओं और महिलाओं को मिली ये सौगात,पढ़ें बजट की बड़ी घोषणा

Budget 2023

Budget

Budget 2023 :वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala sitaraman) ने इस बजट में सरकार ने महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों पर फोकस किया है और इन वर्गों के लिए बजट में कई प्रावधान किए गए हैं. तो आइए जानते हैं कि देश के विकास के लिए अहम इन वर्गों के लिए सरकार ने क्या एलान किए हैं.

बजट से युवाओं को मिली ये सौगात

आम बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का ऐलान किया है. इस योजना के तहत युवाओं को स्किल्ड बनाया जाएगा. इंजीनियरिंग संस्थानों में 5G सेवाओं से लैस 100 लैब्स स्थापित की जाएंगी. जिसमें स्मार्ट क्लासरूम, प्रीसिसन फार्मिंग, इंटेलीजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम और हेल्थकेयर संबंधित एप्स विकसित की जाएंगी. डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के तहत 47 लाख युवाओं को बीते तीन सालों में सहायता दी गई. जल्द ही नेशनल अप्रेंटिस स्कीम की शुरुआत की जाएगी. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च की जाएगी. युवाओं को स्किल्ड बनाने के लिए 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर्स विभिन्न राज्यों में स्थापित किए जाएंगे.

बजट में महिला वर्ग के लिए हुई ये बड़ी घोषणा (Budget 2023)

बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिला सम्मान बचत योजना शुरू करने का ऐलान किया है. इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5 फीसदा का ब्याज मिलेगा. महिला सम्मान योजना 2025 तक चलेगी. यह महिलाओं को दो साल के लिए 2 लाख रुपये के निवेश की सुविधा देगी, जिस पर ब्याज दर 7.5 फीसदी होगी.

इस बजट में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए और भी महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं. महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार ने नया प्लान बनाया है .इसके साथ ही बजट 2023-24 में कहा गया कि देश के 81 लाख स्व सहायता समूहों को एक अलग लेवल पर ले जाया जाएगा.

बजट में वरिष्ठ नागरिकों को मिली ये सौगात

महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी. इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा. वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी.

ये भी पढ़ें:Budget 2023: अब 7 लाख रुपए तक नहीं देना पड़ेगा टैक्स,50 नए एयरपोर्ट का होगा निर्माण,जानें बजट की बड़ी बातें

Exit mobile version