Site icon Bloggistan

Budget 2023: पीएम गरीब कल्याण योजना एक साल तक के लिए बढ़ी,अब 1 साल तक मिलेगा फ्री राशन

Budget 2023

Budget 2023 (File photo)

Budget 2023: वित्तमंत्री निर्मला सीता रमण ने बजट (Budget) पढ़ना शुरू कर दिया है. वित्तमंत्री ने इसे अमृत काल का पहला बजट कहा है. जिसमें उन्होंने आने वाले एक साल तक गरीबों को मुफ्त अनाज देने की घोषणा कि है. उन्होंने कहा कि युद्ध और कोरोना के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था बेहद मजबूत है.

Budget 2023 (File photo)

इससे पहले आज सुबह वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें बजट की कॉपी सौंपी. महंगाई, घटते जॉब, ग्लोबल मंदी और अगले साल होने वाले आम चुनावों को देखते हुए इस बार के बजट को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अब आइए जानते हैं इस बजट का लाइव अपडेट..

यूनियन बजट 2023 Live:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के भाषण में कहा कि 2014 से सरकार का प्रयास देश के सभी नागरिकों को बेहतर जीवन मुहैया कराने का है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से देशभर के गरीबों को मुफ्त राशन मुहैया करा रहे हैं. इसके अलावा 9.6 करोड़ लोगों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए गए.

वहीं उन्होंने आगे कहा कि कोविड महामारी के दौरान, हमने सुनिश्चित किया कि देश में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए. हमने 28 महीनों के लिए 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त रााशन की आपूर्ति किया है. वैश्विक चुनौतियों के इस समय में, भारत की G20 अध्यक्षता हमें विश्व आर्थिक व्यवस्था में भारत की भूमिका को मजबूत करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है.

Budget 2023: गरीबों के लिए एक साल और बढ़ाई गई मुफ्त राशन की आपूर्ति

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में अंत्योदय योजना के तहत गरीबों के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है. वहीं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 2 लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Budget 2023: जानें किस वित्तमंत्री ने एक बार भी नहीं पेश किया बजट,पढ़ें कारण

Exit mobile version