Site icon Bloggistan

कॉलेज गर्ल्स के लिए बिलकुल परफेक्ट है Yamaha का ये स्कूटर, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Yamaha Fascino 125

Yamaha Fascino 125 (Image-Yamaha)

Yamaha Fascino 125 : क्या आपकी भी बच्ची कॉलेज जाती है और उसके लिए एक बढ़िया सा स्कूटर ढूंढ रहे हैं? अगर हां! तो लेख आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस खबर में यामाहा के एक ऐसे स्कूटर के बारे में बताएंगे जिसे भारतीय बाजार में खूब पसंद किया जाता है. दरअसल हम Yamaha Fascino 125 स्कूटर के बारे में बात कर रहे हैं. इसमें बढ़िया रेंज के साथ अच्छा खासा फीचर्स भी उपलब्ध कराया गया है. वहीं, इस स्कूटर की कीमत महज 81 हजार रुपए ही है.

Yamaha Fascino 125 (Image-Yamaha)

यामाहा में 125सीसी हाइब्रिड इंजन दिया गया है जो 8.2ps की पावर और 10.3एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. ये स्कूटर करीब 50 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. वहीं, इसकी टॉप स्पीड 90 किलो मीटर प्रति घंटे की है. बता दें, स्कूटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.2 लीटर का है जबकि रिजर्व फ्यूल टैंक कैपेसिटी 1.3 लीटर है.

Yamaha Fascino 125 : फीचर्स

इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, स्टैंड अलार्म, लो ऑइल इंडिकेटर, हाइलोजन बल्ब जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें यामाहा वाई कनेक्ट मोबाइल एप्लीकेशन भी दिया गया है जो लास्ट पार्किंग का स्थान, गाड़ी में उत्पन्न हो रहे खराबी जैसी जानकारी उपलब्ध करता है. वही सामान रखने के लिए इस स्कूटर में 21 लीटर का अंडर स्टोरेज स्पेस दिया गया है.

इन स्कूटर्स को देता है जोरदार टक्कर

बात करें Yamaha Fascino 125 के प्रतिद्वंदी स्कूटर की तो आपको बता दे ये भारतीय मार्केट में टीवीएस जूपिटर 125, होंडा एक्टिवा 125, सुजुकी एक्सेस 125 जैसी गाड़ियों को टक्कर देता है. वहीं, एक नजर इसकी कीमत पर डालें तो आपको बता दे कंपनी ने इसे करीब 81000 की कीमत पर पेश किया है हालांकि ऑन रोड खरीदने पर आपको करीब 95000 रुपए खर्च करने होंगे.

ये भी पढे़ : Tata Altroz Racer Vs Hyundai i20 N-line में कौन है ज्यादा दमदार? जानें यहां

Exit mobile version