Site icon Bloggistan

Yamaha Fascino 125: अब बजट की टेंशन को करें बाय! सिर्फ फोन की कीमत में घर लाएं धांसू हाइब्रिड स्कूटर, देखें ऑफर

Yamaha Fascino 125

Yamaha Fascino 125 (Image-Yamaha)

Yamaha Fascino 125: आज के समय में हर छोटे बड़े कामों के लिए गाड़ी की जरूरत पड़ती है, इसलिए ज्यादातर लोग स्कूटर खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि स्कूटर को चलाना आसान होता है. इसमें ना गेयर की झजंझट होती है, ना ही इसे चलाने में किसी तरह की दिक्कत आती है. खास बात यह है कि स्कूटर को कोई भी चला सकता है, वहीं बाइक को हर कोई नहीं चला सकता है. यही कारण है कि आज शहर हो या गांव! छोटे मोटे कामों के लिए लोग स्कूटर का यूज करते हैं.

Yamaha Fascino 125 (Image-Yamaha)

इन दिनों पेट्रोल वाली स्कूटर की जगह इलेक्ट्रिक स्कूटर का काफी क्रेज दिख रहा है. बता से कि इलेक्ट्रिक इंजन को चलाने में पेट्रोल इंजन की अपेक्षा कम खर्च आती है, जिसके कारण लोगों के जेब पर भी कम असर पड़ता है. ऐसे में अगर आप भी घर के छोटे मोटे कामों के लिए नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसे ईवी के बारे में बताएंगे जिसे मात्र ₹21000 में अपने नाम करा सकते हैं.

हाल ही में यामाहा ने अपने ग्राहकों के लिए Yamaha Fascino 125 को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाइब्रिड वर्जन में पेश किया है. जिसपर ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर दिया जा रहा है. ऐसे में अगर आपके पास भी कम बजट है तो आप कंपनी के इस फाइनेंस प्लान का लाभ उठाकर इस गाड़ी को अपने घर ले जा सकते हैं. आइए जानते हैं पूरी डिटेल…

Electric Scooter की कीमत

इस Yamaha Fascino 125 हाइब्रिड स्कूटर कीमत की बात करें तो इसका बेस वेरिएंट मॉडल 77,100 रुपए (एक्स शोरूम) है जो आपको ऑनरोड कीमत 89,454 रुपए में मिलेगा. यानि कंपनी इसे काफी सस्ते दामों में सेल कर रही है. ऐसे में आप इस मौका का फायदा उठाकर इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं.

Yamaha Fascino 125 का फाइनेंस प्लान

अगर आप भी Yamaha Fascino 125 हाइब्रिड स्कूटर को लेना चाहते हैं तो आपको किसी भी ऑनलाइन बैंक से 77,100 का लोन लेना होगा. इसके बाद कम्पनी को 21000 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा तथा बची हुई राशि को ईएमआई के तौर पर चुकाना होगा. ध्यान देने वाली बता यह है कि आपको बैंक द्वारा दी गई राशि पर 9.7% का वार्षिक ब्याज दर से हर महीने ₹2199 ईएमआई जमा करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें : जल्द ही मार्केट में नई Mahindra Bolero देगी दस्तक, ये धमाकेदार फीचर्स बनाएंगे इसे बेहद खास

Exit mobile version