Site icon Bloggistan

Yadea F200: Yadea और Porsche की जुगलबंदी ने तैयार किया गजब इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स में नहीं है कोई मुकाबला, पढ़ें डिटेल

Yadea F200

Yadea F200

Yadea F200: Yadea के द्वारा हाल ही में यूरोपीय बाजार में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश गया है. कथित तौर पर इस स्कूटर को लग्जरी कार मैन्यूफैक्चर करने वाली कंपनी Porsche और Yadea ने इस स्कूटर को लग्जरी अवतार में विकसित किया है. इस स्कूटर को VF नाम दिया गया है. हाल ही इसे CES में दिखाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार इस स्कूटर की रेंज सिंगल चार्जिंग में 80 मील यानी तकरीबन 128 किलोमीटर है.

प्रीमियम हो सकते हैं फीचर्स

image-google

Porsche और Yadea की जुगलंबदी से समझा जा सकता है. इस इलेक्ट्रिक अवतार वाले स्कूटर की कीमत बजट रेंज में नहीं होने वाली है. इसमें कई लग्जरी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. Gizmochina की एक रिपोर्ट की माने तो दोनों ही कंपनिया बीते काफी समय से इस स्कूटर पर काम कर रही है. हाल ही जो तस्वीरें निकलकर आई हैं. उनमें इसकी डिजाइन पोर्श की शैली की दिखाई गई है. इसमें एक आकर्षित करने वाली स्पेक शीट दिखाई दी है.

L3E कैटेगरी में सबसे शक्तिशाली है स्कूटर

image-google

कंपनी की तरफ दावा किया है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर L3E कैटेगरी में सबसे शक्तिशाली है स्कूटर होगा. VF F200 इलेक्ट्रिक स्कूटर 125 सीसी सेगमेंट की बाइक्स को सीधे तौर पर टक्कर दे सकता है. कंपनी का कहना है शक्ति के लिहाज से इसमें सारे ही फीचर्स मजबूत दिए गए हैं. 125 सीसी सेगमेंट की बाइक में जितनी पावर होती है. उतनी ही ये भी जनरेट कर सकता है. हालांकि रेगुलेटर्स के कारण इसके परफॉर्मेंस को सीमित दायरे में ही रखा गया है.   

ये भी पढ़ें : Budgeted cars in india: बजट में अनकों फीचर्स समेटकर लाती हैं ये दमदार कारें, कम कीमत में बढ़िया है डील

Yadea F200 की बैटरी और रेंज

कथित तौर पर इसमें 11kW का पीक आउटपुट जनरेट करने वाली मोटर को जोड़ा गया है. जितना पावर इसमें दिया जाता है. उससे दोगुने पावर पर ये परफॉर्मेंस कर सकता है. इस स्कूटर की क्षमता 236 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करने की है. ये महज 2.5 सेकंड में ही करीब 0 से 30 मील की रफ्तार पकड़ लेता है. इसकी टॉप स्पीड 62 किमी/प्रति घंटा बताई गई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version