Site icon Bloggistan

1200KM की रेंज और जबरदस्त लुक से इस छोटू इलेक्ट्रिक कार ने MG Comet EV के छुड़ाए छक्के, कीमत है 3.47 लाख

Bestune Xiaoma

Xiaoma small electric car

Bestune Xiaoma : मार्केट में बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों के क्रेज को देखते हुए चीनी कम्पनी फर्स्ट ऑटो वर्क्स (FAW) ने माइक्रो ईवी सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की योजना बनाई है. कंपनी ने बेस्टून ब्रांड के तहत शिओमा (Xiaoma) मिनी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 3.47 से 5.78 लाख रुपए है. ऐसे में चलिए इसकी डिटेल जानते हैं.

Bestune Xiaoma : कीमत और मुकाबला

आपको बता दें, नई शिओमा को कंपनी ने 30,000 से लेकर 50,000 युआन प्राइस पर लॉन्च किया है. यानी भारत में इसकी कुल कीमत 3.47 से लेकर 5.78 लाख रूपये है. वहीं, ये मिनी कार होंगगुआंग EV से होता है. हालांकि भारतीय बाजार में ये छोटू इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV को टक्कर देगी.

ये भी पढे़ : ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में दिखा Hyundai Verna का जलवा, मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, कुछ नहीं बिगाड़ पाई Slavia

देगी 1200km का रेंज

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस कार को FME प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इससे पहले इस प्लेटफॉर्म पर NAT नाम को राइड हेलिंग इलेक्ट्रिक कार को इसी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया था. वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक ये कार करीब 1200km का रेंज देगी. FME प्लेटफॉर्म में दो सब प्लेटफॉर्म – A1 और A2 में बांटा गया है जो 800V आर्किटेक्चर को सपोर्ट करती है.

3-डोर वाली है ये कार

इस माइक्रो ईवी में एक 20kW की इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है और इसका बैटरी लिथियम आयन फॉस्फेट यूनिट का इस्तेमाल किया गया है जो गोशन और REPT द्वारा सप्लाई करता है. हालांकि इसके पावरट्रेन को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. ये कार 3 दरवाजों के साथ आती है. वहीं ये कार 3000mm लंबी, 1510एमएम चौड़ी और 1630mm ऊंची है. वहीं, इसका व्हीलबेस 1953mm है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version