Site icon Bloggistan

Vehicle Details: कोई वाहन अगर आपको मार दे टक्कर,तो बिना पुलिस की मदद के कैसे निकाल सकते हैं उसकी पूरी डिटेल,जानें

Vehicle Details

Car Shutdown Tips (Source-Google)

Vehicle Details: आजकल अक्सर आप देखते होंगे या आपके साथ हुआ होगा. कि कोई व्यक्ति अपनी कार या बाइक पर ड्राइविंग कर रहा होता है तो और अचानक कोई व्यक्ति पीछे या आगे से आकर आपकी बिना गलती के टक्कर मार देता है और वहां से तुरंत रफूचक्कर हो जाता है. तब ऐसी स्थिति में अगर व्यक्ति को होश है तो वो सबसे पहले उस वाहन की नंबर प्लेट को देखता है.जिससे उस पर कोई कार्रवाई करवा सके. लेकिन उस कार्रवाई के लिए उसे पुलिस थाने में जाना पड़ता है जिसके बाद कई प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद उसको न्याय मिल पाता है. लेकिन आज हम आपको वो ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिससे आप को टक्कर मारने वाले वाहन का नंबर अगर याद है तो आप खुद से उस वाहन मालिक से संपर्क कर सकते हैं.

ये जानकरियां तुरंत आ जाएंगी सामने

आपके साथ कभी ऐसी दुर्घटना हो और आप एक्सीडेंट करने वाले वाहन का नंबर याद कर लें तो आप सरकारी वेबसाइट वाहन (VAHAN) पर जाकर उस वाहन मालिक की सारी जानकारी को हासिल कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर जैसे ही आप नंबर डालेंगे तुरंत ही उस वाहन का चेसिस नंबर,इंजन नंबर और सबसे महत्वपूर्ण वाहन के मालिक का नाम भी सामने आ जाएगा. जिसके बाद आप उस मालिक से संपर्क कर सकते हैं.

Car Shutdown Tips (Source-Google)

कैसे पता लगाएं वाहन मालिक का नाम

– वाहन मालिक के बारे में जानकारी लेने के लिए आप सबसे पहले गूगल पर VAHAN की बेवसाइट पर जाएं.

– उसके बाद Know Your Vehicle Details के ऑप्शन पर जाएं.

– उसके बाद जिस वाहन की आपको जानकारी चाहिए उसका रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.

– इसके बाद आपको उस वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर वाहन मालिक का नाम इंजन नंबर और चेसिस नंबर जैसी जानकारियां दिख जाएंगी.

– आपको इसके साथ ही उस वाहन के लीगल डॉक्यूमेंट हैं या नहीं उनकी भी जानकारी पता लग जाएगी.

उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप जागरूकता के लिए दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version