Site icon Bloggistan

TVS Metro Plus 110 Launch: सस्ते दामों में लॉन्च हुई जबरदस्त माइलेज वाली किफायती बाइक, जानें इसकी खासियत

tvs metro plus 110(Image Credit-social media)

tvs metro plus 110(Image Credit-social media)

TVS Metro Plus 110 Launch: टीवीएस मोटर ने नए साल के शुरुआत में ही अपने ग्राहकों के लिए TVS Star City Plus का रीबैज्ड वर्जन TVS Metro Plus 110 का नया अपडेडेड वर्जन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. जिसमे यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी हेडलैंप्स, डुअल-टोन कलर्स में उपलब्ध है. तो चलिए बिना देर किए इस नए किफायती बाइक के खासियत,फीचर्स के बारे में जानते हैं.


क्या है TVS Metro Plus 110 की खासियत

कंपनी ने इस बाइक में पांच मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन दिया है जो 5000rmpपर 8.7 Nm और 7500rpm पर 8.29bhp का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.वही इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो, इस मोटरसाइकल में फ्रंट पर डिस्क और ड्रम यूनिट और रियर में कंपनी ने ग्राहकों के लिए ड्रम ब्रेक का ऑप्शन से लैस है.वही इसके माइलेज की बात की जाए तो यह बाइक 86km का माइलेज देने में सक्षम है.


प्राइस (Price)

कंपनी द्वारा इस बाइक की कीमत 1.25 लाख Taka एक्स शोरूम (बांग्लादेशी करेंसी) तय की गई है,जिसका भारतीय मूल्य लगभग 1 लाख रुपए है.

ये भी पढ़ें: E-Cycle Update: भारत के सड़कों पर अब दोड़ेंगी एप बेस्ड इलेक्ट्रिक साइकिल, सालाना 1125 टन कार्बन रेडिएशन होगा खत्म

Exit mobile version