Site icon Bloggistan

रॉयल एनफील्ड Classic 350 का मार्केट डाउन करने आ गई Triumph Speed 400, जानें क्या है इसमें खास

Triumph Speed 400

Triumph Speed 400

Triumph Speed 400 : दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने घरेलू बाजार में Triumph Speed 400 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस बाइक को शानदार लुक में पेश किया है. साथ ही इसमें दमदार इंजन भी ऑफर किया गया है. इतना ही नहीं इस बाइक को काफी कम कीमत पर लॉन्च किया गया है.

Triumph Speed 400

जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें ट्रायम्फ स्पीड 400 को 2.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है. हालांकि कंपनी ने पहली 10,000 बाइक्स के लिए कीमत को 2.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखा है. ऐसे में अगर आप भी शानदार बाइक खरीदना चाह रहे हैं तो यह मौका हाथ से जाने देना सही नहीं होगा.

ये भी पढ़ें : Maruti Invicto : मारुति की सबसे महंगी 7-सीटर कार हुई लॉन्च, शानदार फीचर्स के साथ लुक ने मचाया मार्केट में धमाल

Triumph Speed 400 : इंजन

ट्रायम्फ स्पीड 400 में कंपनी ने 398cc सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है जो 8,000rpm पर 40 बीएचपी की पॉवर और 6,500rpm पर 37.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें स्लीपर असिस्ट क्लच भी मिलता है. वही कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 28 km का माइलेज देगी.

Triumph Speed 400 : फीचर्स

नई ट्रायम्फ स्पीड 400 में एक सर्कुलर हेडलाइट, एक हाफ-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, घुमावदार फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट और एक साइड-स्लंग एग्जास्ट आदि दिया गया है. साथ ही इसके दोनों सिरों पर 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं. इसे तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

इन बाइक से होगा टक्कर

ट्रायम्फ स्पीड 400 का मुकाबला हार्ले-डेविडसन एक्स440, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, मिटिओर 350 और येज्दी रोडस्टर से हो सकती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version