Site icon Bloggistan

Toyota Urban Cruiser Hyryder : टोयोटा की नई CNG कार ने मार्केट में मचाया तहलका, जानें कीमत

Toyota Urban Cruiser Hyryder

Toyota Urban Cruiser Hyryder (Source-Toyota)

Toyota Urban Cruiser Hyryder : वर्तमान में ऑटो इंडस्ट्री काफी तेजी से अपना दायरा बढ़ा रही है. वहीं बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमतों को देखते हुए सभी ऑटो कंपनियां इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहनों को बनाने में जुटी है. सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहन को चलाने में पैट्रोल और डीजल के अपेक्षा कम लागत आती है, साथ ही सीएनजी प्रदूषण मुक्त भी होती है. जिसके कारण मार्केट में इसका डिमांड काफी बढ़ गया है. इसी सेगमेंट में सोमवार को टोयोटा (Toyota) ने अपनी सीएनजी मॉडल को लॉन्च कर दिया है.

Toyota Urban Cruiser Hyryder (Source-Toyota)

इस गाड़ी का नाम टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) है, जिसे मार्केट में सीएनजी वर्जन में लॉन्च किया है. इस सीएनजी वर्जन को दो अलग-अलग मॉडल के साथ मार्केट में उतारा गया है. दोनों सीएनजी मॉडल 13.23 लाख रुपये और 15.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है. कंपनी ने पहले नवंबर 2022 में Toyota Glanza और Urban Cruiser Hyryder के लॉन्च के साथ भारत में CNG कार भी लॉन्च करने का ऐलान कर दिया था. ग्लैंजा सीएनजी को कंपनी पहले ही लॉन्च कर चुकी है.

Toyota Urban Cruiser Hyryder :इंजन

अगर इस सीएनजी कार की इंजन के बात की जाए तो कम्पनी ने इसमें 2 इंजन दिया है. जिसमे पहला इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है जो माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आती है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है. जो 103 PS की पावर और करीब 137 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

वही, दूसरी इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है. इस नई सीएनजी कार में 1.5 लीटर की पेट्रोल इंजन दिया गया है जो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम के साथ आती है. कंपनी का कहना है कि इस सीएनजी कार को लॉन्च कर भारतीय बाजार के सीएनजी सेगमेंट में अपनी मौजूदगी को और भी मजबूत करना है. बता दें कि हाइराइडर एसयूवी को पहली बार जुलाई 2022 में भारत में लॉन्च किया गया था. जिसके बाद से इस गाड़ी को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

बेहद शानदार है इस कार के फीचर्स

टोयोटा की इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 9 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, स्मार्टफोन और स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी, एम्बिएंट लाइटिंग, पैडल शिफ्टर्स, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. इसके अलावा सेफ्टी के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.

कार की माइलेज

अगर बात इस नई कार की माईलेज की करें तो, बता दें कि यह कार 1 लीटर सीएनजी में 26.6 KM की दूरी तय करेगी.

ये भी पढ़ें: Hyundai Motor: जल्द ही भारत में होगी 7 सीटर हुंडई Stargazer MPV की धमाकेदार एंट्री, जानें खासियत

Exit mobile version