Site icon Bloggistan

530KM की रेंज के साथ भूचाल मचाने आ गई नई Volvo C40 Recharge ईवी कार, मात्र 27 मिनट में होगी चार्ज

Volvo C40 Recharge

Volvo C40 Recharge

Volvo C40 Recharge : क्या आप भी किसी ऐसे कार के तलाश में है जो बढ़िया रेंज ऑफर करती है? अगर आपका जवाब हां में है तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस खबर में एक ऐसे कार के बारे में बताएंगे जो जबरदस्त लुक के साथ आती है. साथ ही यह बढ़िया रेंज भी ऑफर करती है. जी हां दरअसल हम जिस इलेक्ट्रिक कार की बात कर रहे हैं उसका नाम Volvo C40 Recharge है.

Volvo C40 Recharge

बता दें वोल्वो (Volvo) भारत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार ले आई है. इससे पहले कंपनी भारत में XC40 रिचार्ज नाम से पहली इलेक्ट्रिक कार लेकर आई थी. इस नई को शानदार लुक में पेश किया गया है. वही इसमें कमाल के फीचर्स भी मौजूद है. साथ ही यह सिंगल चार्ज में 530KM की रेंज ऑफर करती है. यह 0-100kmph की स्पीड 4.7 सेकेंड्स में पा लेती है. कार में पीछे नहीं, आगे भी स्टोरेज दी गई है.

कितनी है इसकी कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिलहाल कंपनी ने इसके कीमत का ऐलान नहीं किया है. वहीं, इसे अगस्त महीने में लॉन्च किया जाएगा.

कैसा है इसका डिजाइन

C40 रिचार्ज के डिज़ाइन की बात करें तो इसमें थोर के हैमर वाले डे-टाइम रनिंग लाइट्स, LED हेडलैम्प्स, एलईडी टेललाइट्स और रेडिएटर ग्रिल के स्थान पर एक क्लोज्ड पैनल दिया गया है. इसमें 19 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील दिए गए हैं. पीछे की तरफ 413 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. जबकि आगे भी 31 लीटर की फ्रंट स्टोरेज (Fronk) दी गई है. यह आपको 6 रंगों में मिलेगी.

Volvo C40 Recharge : फीचर्स

इस कार के इंटीरियर में लेदर फ्री सीटों का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 9 इंच का एंड्रॉइड टैबलेट दिया गया है, जैसा हम वोल्वो की बाकी कारों में देख चुके हैं. इसके अलावा, इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक 13-स्पीकर हरमन कार्डन म्यूजिक सिस्टम, और एक पैनोरमिक सनरूफ आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Volvo C40 Recharge : पावरट्रेन

बात करें इसके पावरट्रेन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें 78 kWh का बैटरी पैक मिलता है जो 402 bhp की पीक पावर और 660 Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है. वही कंपनी के दावे के अनुसार यह सिंगल चार्ज में 530 किमी की रेंज चलाने में सक्षम है. यह 4.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है. वही यह कार 180 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आती है.

ये भी पढ़ें : BMW M 1000 RR : बीएमडब्ल्यू की इस सुपरबाइक ने मारी एंट्री, 306 किमी की टॉप स्पीड के साथ मिलेगा धाकड़ इंजन

Exit mobile version