Site icon Bloggistan

Tata Nexon Vs Maruti Brezza में कौन देती है ज्यादा माइलेज? किसका परफॉमेंस है बेस्ट, जानें यहां

Tata Nexon Vs Maruti Brezza

Tata Nexon Vs Maruti Brezza

Tata Nexon Vs Maruti Brezza : हाल ही में भारतीय मार्केट में नई Tata Nexon को लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इस कार में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया है. इतना ही नहीं इसका इंजन भी काफी पावरफुल है और ये अच्छा खासा परफॉमेंस भी ऑफर करती है. वहीं, इसकी शुरुआती कीमत 8.10 लाख रुपए है. ये कार करीब 17 से 25 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.वहीं, घरेलू बाजार में इसका मुकाबला Maruti की सबसे डिमांडिंग कार Brezza से होता है. ऐसे में चलिए इन दोनों के बीच (Tata Nexon Vs Maruti Brezza) का अंतर समझते हैं तथा जानते हैं कि किस कार को खरीदना ज्यादा बेस्ट होगा.

Tata Nexon Vs Maruti Brezza

Tata Nexon Vs Maruti Brezza : फीचर्स

नई टाटा नेक्सन (Tata Nexon) के एक्टीरियर में स्प्लिट एलइडी हेडलैंप, नई ग्रिल, आगे और पीछे एलइडी लाइट बार, 16 इंच का ऑयल व्हील, वाई आकार का एलइडी टेल लाइट्स, रिवर्स लाइट देखने को मिलता है. वही कार के भीतर टच कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, दो स्पोक स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. जबकि, Maruti Brezza में ऑयली व्हील्स, ऑटो हेडलैंप, इलेक्ट्रिक सनरूफ, इंजन पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, स्टीयरिंग एडजस्ट, सुजुकी कनेक्ट फास्ट चार्जिंग यूएसबी (टाइप ए और सी) वायरलेस चार्जिंग, ऑन बोर्ड वॉइस असिस्टेंट, हाइट एडजेस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट, 360 डिग्री का कैमरा मौजूद है.

ये भी पढे़ : Royal Enfield के अपकमिंग बाइक शॉटगन 650 का डिटेल हुआ लीक, मिलेंगे धांसू इंजन, जानें क्या होगा इसमें खास

Tata Nexon Vs Maruti Brezza : इंजन

Tata Nexon में 1.2 लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5लीटर, डीजल इंजन के साथ पेश किया गया गया है. इसका पेट्रोल इंजन 118 बीएचपी की पावर और 170एनएम का टॉर्क पैदा करता है, जबकि डीजल इंजन 113 बीएचपी की पावर और 260 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसके पेट्रोल इंजन को 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल, एमटी और 7 स्पीड DCT यूनिट्स के साथ कनेक्ट किया गया है. जबकि डीजल इंजन को 6 स्पीड मैनुअल और एमटी यूनिट्स के साथ पेश किया गया है.

वहीं, मारुति ब्रेज़ा (Maruti Brezza) में 1.5 लीटर, K12C पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है को 103बीएचपी की पावर और 138एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इसके मोटर को 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक यूनिट्स के साथ जोड़ा गया है.

कीमत

मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) को 4 वेरिएंट – LXi, VXi, ZXi, और ZXi (O) में पेश किया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 8.29 लाख रुपए है जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 14.14 लाख तक जाती है. वहीं, Tata Nexon 11 वेरिएंट- Smart, Smart+, Smart+ S, Pure, Pure S, Creative, Creative+, Creative+ S, Fearless, Fearless S और Fearless+ S में आती है. बता दें, मारती की ब्रेजा (Maruti Brezza) 17 से 38 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, जबकि टाटा नेक्सन (Tata Nexon) की कारें करीब 17 से 25 केएमपीएल का माइलेज ऑफर करती है. अतः ऊपर बताए गए डिटेल से आपको समझ आ गया होगा कि कौन सी कार ज्यादा परफेक्ट है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version