Site icon Bloggistan

₹4769 की डाउन पेमेंट पर घर ले जाएं Bajaj Pulsar 125, देगी तगड़ा माइलेज, जानें खासियत

Bajaj Pulsar NS 400

Bajaj Pulsar 125cc (File photo)

Bajaj Pulsar 125 : क्या आप भी पल्सर बाइक खरीदने का सोच रहे हैं? लेकिन बजट कम होने के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको कंपनी द्वारा दिए जा रहे एक ऐसे ऑफर के बारे में बताएंगे, जिसका लाभ उठाकर आप इस बाइक को ₹5000 से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं. दरअसल हम जिस बाइक की बात कर रहे हैं उसका नाम बजाज पल्सर 125 (Bajaj Pulsar 125) है. जिसमें 124.4cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है. ये बाइक 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.

Bajaj Pulsar 125cc (File photo)

Bajaj Pulsar 125 : इंजन, रेंज और रंग

बात करें पल्सर 125 के कार्बन फाइबर एडिशन में मिलने वाले इंजन की तो आपको बता दें, इसमें 124.4 सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन का उपयोग किया गया है जो 11.64बीएचपी की पावर और 10.80 एमएम का टॉक जनरेट करता है. वही ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो बता दे इसके फ्रंट में 240mm डिस्क और बैक में एक ड्रम यूनिट का इस्तेमाल किया गया है. ये बाइक दो रंगों – ब्लू और रेड में आती है और ये एक लीटर पेट्रोल में 50 किलो मीटर का सफर तय करती है.

ये भी पढे़ : Honda SP 125 का स्पोर्ट्स एडिशन हुआ लॉन्च, एग्रेसिव लुक देख लड़कियां हुई क्रेजी, कीमत 1 लाख से भी कम

इन खूबियों से है लैस

पल्सर 125 कार्बन फाइबर एडिशन में फ्रंट में ट्विन डीआरएल के साथ सिंगल पॉड हेडलाइट, एक फ्यूल टैंक, साइड स्लैंग एग्जास्ट, आदि दिया गया है. इसके अलावा बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, टेकोमीटर, हाइलोजन बल्ब, एलईडी लाइट जैसी सुविधा दी गई है. वही बाइक में टेल इंडिकेटर, लो बैट्री इंडिकेटर, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, अंडर सीट स्टोरेज, मोबाइल एप कनेक्टिविटी आदि की सुविधा नहीं दी गई है.

महज 4769 रुपए में घर ले जाएं

कंपनी ने बजाज पल्सर 128 को 81,773 रुपए की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) पर पेश किया है. हालांकि इस ऑन रोड खरीदने पर 95,386 रुपए देने पड़ते हैं ऐसे में यदि आपके पास इतना पैसा नहीं है तो आप इसे डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते हैं. ईएमआई पर खरीदने के लिए आपको किसी भी बैंक से 90,617 रुपए का लोन मिल जाएगा. जिसके बाद आपको कंपनी को 4,769 रुपए डाउन पेमेंट करना होगा तथा 10% की ब्याज दर से 36 महीने तक प्रति माह 3,272 रुपए EMI भरना होगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version