Site icon Bloggistan

Suzuki burgman EV: खत्म हुआ इंतजार, जल्द ही सुजुकी की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की होगी धमाकेदार एंट्री, फीचर्स मिनटों में जीत लेगा दिल

Suzuki burgman EV

Suzuki burgman EV

Suzuki burgman EV: इन दिनों मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिमांड काफी बढ़ गया है. जिसमें नई कम्पनियों से लेकर पुरानी कंपनियां भी शामिल हो गई है. वैसे तो पॉपुलर ब्रांड होंडा इस सेगमेंट में पहले ही अपना कदम रख चुकी है. जिसके बाद कंपनी ने अभी घोषणा की है कि वह अगले साल भारत में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी. इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Suzuki e-Burgman नाम है. ऐसे में अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, तो अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है. क्योंकि जल्द ही कंपनी इसे मार्केट में लॉन्च कर सकती है. आइए जानते है इसकी कीमत और अन्य जानकारी के बारें में

#image_title

बैटरी पावर और फीचर्स

सुजुकी ई-बर्गमैन क्लास-2 कैटागरी इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो दिखने में काफी शानदार है. साथ ही इसका बैटरी पावर भी काफी शानदार है. इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर 44 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगी. इस स्कूटर को पावर देने के लिए सिंक्रोनस एसी मोटर के साथ, लिथियम-आयन बैटरी पैक को जोड़ा गया है. वहीं इसका कर्व वेट 147 किलोग्राम है. इसके डायमेंशन की बात करें तो, इसकी लंबाई 1825mm, चौड़ाई 765mm ऊंचाई और 1140mm है.

ये भी पढ़ें: Badshah car collection: दुनिया को दीवान बनाने वाले बादशाह है महंगे कारों के दीवाने, जबरदस्त कार कलेक्शन देख आप भी हो जायेंगे हैरान

Suzuki burgman EV : कीमत

अगर बात करें इसके कीमत को लेकर तो, आपको जानकर निराशा होगा की कंपनी ने अभी तक इसके कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. हालंकि अनुमान लगाया जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लगभग 1.5 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जायेगा.

Suzuki burgman EV : इनसे होगा मुकाबला

अगर बात करें इसके लॉन्चिंग की तो बता दें कम्पनी इसे 2024 तक लांच करेगी. वहीं इसके प्रतिद्वंदी गाड़ियों की बात करें तो बता दें इसका मुकाबला इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में टीवीएस आईक्यूब, बजाज चेतक और होंडा का अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवा से होने वाला है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version