Site icon Bloggistan

Simple Energy EV: मार्केट पर हल्ला बोलने जल्द आ रहा दो नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत से जीतेगा ग्राहकों का दिल

Simpal Energy EV

Simpal Energy EV

Simple Energy EV : देश में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों का डिमांड बढ़ता जा रहा है. जिस वजह से नई कम्पनी से लेकर पुरानी कम्पनी तक गाड़ियों के बनाने पर ध्यान दे रही है. इसी बीच खबरें निकल कर सामने आ रही है कि सिंपल एनर्जी (Simple Energy) अगली तिमाही में भारत में दो नए इलेक्ट्रिक ई स्कूटर (Electric E Scooter scooter) पेश कर सकती है.

Simpal Energy EV

खास बात यह है, कि आने वाले ये दोनों ई स्कूटर आकर्षक कीमत पर पेश किया जाएगा. जो ग्राहकों के लिए काफी किफायती होगा. आने वाला यह स्कूटर जबरदस्त फीचर्स के साथ आएगा. वहीं, इसका लुक भी काफी शानदार होने वाला है. लॉन्च होने के बाद यह स्कूटर मार्केट में मौजूद गाड़ियों को जोरदार टक्कर देगा.

ये भी पढ़ें : Shema Zoom : मात्र ₹2500 में घर ले जाएं चमचमाती इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेंगे कमाल का फीचर्स, जानें

Simpal Energy EV: कीमत होगा कम

सिंपल वन (Simple one) के फाउंडर और सीईओ सुहास राजकुमार का कहना है, कि अगले तिमाही में लॉन्च होने वाले दोनों स्कूटर की कीमत को किफायती बनाने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रही है. कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर में ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने का प्रयास कर रही है. यानी, कंपनी इसमें बेहतर सुविधा देने का प्रयास कर रही है.

क्या है कंपनी की योजना

सिंपल वन कंपनी अगले 3 साल के लिए कई सारी योजना बना रही है जो आने वाले साल में तीन किफायती ई स्कूटर पेश करेगी. इसके अलावा कंपनी इलेक्ट्रिक कार और परफॉर्मेंस बाइक लॉन्च की योजना बना रही है. वहीं, कंपनी 100 मिलियन डॉलर के फंड जुटाने पर भी काफी तेजी से काम कर रही है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version