Site icon Bloggistan

Self Balancing Scooter: पापा की परियों के लिए वरदान बनेगा ये सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर, अब जमीन पर नहीं रखना होगा पैर, जानें

Liger X Self balancing E-Scooter

Liger X(Image Source-File photo)

Self Balancing Scooter: नए साल की शुरआत में ही ऑटो इंडस्ट्री में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं,खासकर ऑटो एक्सपो 2023 में कई सारी गाड़ियां एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ देखने को मिली है. इस शो में डीजल इंजन,पेट्रोल इंजन के साथ साथ इलेक्ट्रिक गाडियां दिखी. इसमें से कुछ गाडियां अपनी खासियत के लिए सुर्खियों में बनी रही.

इसी बीच ऑटो एक्सपो में एक ऐसा स्कूटर देखा गया है, जो ऑटोमैटिक सेल्फ बैलेंसिंग सिस्टम से लैस है. यह स्कूटर खास कर बूढ़े, दिव्यांगों और छोटी हाइट की लड़कियों के लिए वरदान साबित होगा. क्योंकि अब इसे बैलेंस करने के लिए आपको जमीन पर पैर नहीं रखने पड़ेंगे. जी हां! आपने बिलकुल सही सुना, यह स्कूटर Auto Balancing Technique से लैस है.


मुंबई बेस्ड स्टार्टअप कंपनी Liger Mobility ने ऑटो एक्सपो 2023 में दुनिया का पहला ऑटो-बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर Liger X पेश किया है, जो कम हाइट वालों के लिए, बूढ़े, दिव्यांगो के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा. अक्सर हमे देखने को मिलता है कि पैर ठीक ढंग से जमीन पर नहीं पहुंचने या पैर में जान नही मिलने के कारण गाड़ी का बैलेंस बिगड़ जाता है और दुर्घटना घट जाती है. ऐसे में यह मेड इन इंडिया( Made in India) स्कूटर इनलोगो के लिए काफी कारगर होगा. इसे बहुत जल्द ही बिक्री के लिए मार्केट में लॉन्च किया जाएगा.

कैसे काम करता है ये सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर(Self Balancing Scooter)

ऑर्टिफिशियल इंटीलिजेंस यानी AI बेस्ड टेक्निक के आधार पर इस सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर (Self Balancing Scooter) को डिजाइन किया गया है. ये टेक्नोलॉजी जायरोस्कोपिक प्रिंसिपल ऑफ फिजिक्स के सिद्धांत पर काम करती है. यह सेंसर्स की मदद से अपनी जगह पर खड़ा रहता है. बता दें कि कंपनी इस टेक्नोलॉजी पर पिछले 6 सालों से काम कर रही थी.

इस स्कूटर में नहीं पड़ेगी स्टैंड की जरूरत

आपके मन में यह सवाल चल रहा होगा कि क्या इसमें स्टैंड दिया जायेगा या नहीं? तो आपको बता दे की इस स्कूटर में साइड स्टैंड दिया जाएगा कंपनी ने बताया है कि इस स्कूटर में ऑटो बैलेंसिंग टेक्निक स्लो-स्पीड के लिए है. हाई-स्पीड होने पर स्कूटर खुद बैलेंस रहता है. लेकिन ये टेक्निक तभी काम करती है जब स्कूटर चालू रहेगा क्योंकि यह चालू होने पर ही सेंसर एक्टिव होगा और बंद होने पर इसे स्टैंड के सहारे खड़ा हो जायेगा.

ये भी पढ़ें: BMW X7 Facelift Launch: इंडिया में हुई BMW X7 Facelift की ग्रैंड एंट्री, जबरदस्त फिचर्स जान हो जायेंगे हैरान , पढ़े

Exit mobile version