Site icon Bloggistan

रॉयल एनफील्ड की Himalayan 450 बाइक की जानकारी हुई लीक, त्योहारी सीजन में होगी लॉन्च,पढ़ें डिटेल

Himalayan 450

Himalayan 450

Himalayan 450 : रॉयल एनफील्ड त्योहारी सीजन में एक बड़ा धमाका करने वाली है. कंपनी जल्द ही अपनी हिमालयन 450सीसी लॉन्च करने वाली है. इस बाइक में शानदार फीचर्स के साथ पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें 451.65सीसी इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जो 39.47BHP की पॉवर जेनरेट करेगा. वहीं, बीते दिन बाइक से जुड़ी जानकारी लीक हो गई है. ऐसे में चलिए इस पावरफुल ADV बाइक के बारे में जानते हैं.

Himalayan 450 : इंजन

डाइमेंशन की बात करें तो आपको बता दें, नई हिमालयन 450 का व्हीलबेस 1510mm और 852mm चौड़ी होगी. वहीं, रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में 451.65cc सिंगल सिलेंडर, लिक्वड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जो 8000आरपीएम पर 39.47बीएचपी का आउटपुट जेनरेट करेगा. बता दें, रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 एक ADV बाइक है. इसकी डिमांड देश नहीं नहीं विदेशों में भी काफी है.

ये भी पढे़ : तूफानी अंदाज में लॉन्च हुए Kia Seltos के दो नए वेरिएंट, जानें पिछले मॉडल की तुलना में कितनी है ये स्मार्ट

बाइक के नाम का नहीं हुआ है खुलासा

आपकी जानकारी के लिए बता दें, रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल को ‘स्क्रैम 411’ कहने का फैसला किया है, जिससे डिस्प्लेसमेंट का पता चलता है. हालांकि, लीक हुई इंजन डिटेल गलत होता है तो इसका नाम हिमालयन 452 होने की संभावना है.

इन खूबियों से होगी लैस बाइक

अपकमिंग हिमालयन में पहली रॉयल एनफील्ड के तरह फीचर्स दिया जायेगा. इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी टर्न इंडिकेटर, लिक्वड कूल्ड इंजन आदि देखने को मिलेंगे. इसके अलावा इसमें एलईडी हैडलाइट, एक्टिव इंजन कूलिंग, सिंगल सिलेंडर, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स आदि फीचर्स मौजूद होंगे.

Himalayan 450 : कब होगी लॉन्च

आपको बता दें, फिलहाल इसके लांचिंग डेट की जानकारी सामने नहीं आई है किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 31 अक्टूबर से लेकर 1 नवंबर तक लॉन्च कर दिया जायेगा. वहीं, इसकी शुरुआती कीमत करीब 2.5 हो सकती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version