Site icon Bloggistan

Royal Enfield: 2023 में रॉयल एनफील्ड इन शानदार बाइक्स को करने जा रहीं है लॉन्च,पढ़ें

Royal Enfield

Royal Enfield

Royal Enfield: अगर आप भी बुलेट बाइक के न्यू मॉडल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो आपका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है क्योंकि रॉयल एनफील्ड इस वर्ष मार्केट में कई मॉडल को लॉन्च करने जा रहा है जो ग्राहकों के बीच काफी पसंद किया जायेगा.


Royal Enfield के लिए साल 2022 बहुत कमाल का रहा. कंपनी ने इस साल भारत में कई नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च किया है और ऐसा लग रहा 2023 में भी यह अपना कमाल दिखायेगी. साल के शुरुआती दिनों में कंपनी कई नई मोटरसाइकिल को लॉन्च करेगी. कंपनी हर तीन महीने में एक नई बाइक को लॉन्च करने का योजना बना रही है. आइए जानते हैं कि रॉयल एनफील्ड साल 2023 में कौन-सी मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने वाली हैं.इस बाइक में एक 648 सीसी के एयर एंड ऑयल-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 7,250rpm पर 47bhp की अधिकतम पावर और 5,650rpm पर 52 न्यूटन मीटर का टार्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. साथ ही इसमें 6-स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स भी दिया गया है.

साल 2023 में होगी ये गाडियां लॉन्च


1. Super Meteor 650


Royal Enfield Super Meteor 650 को EICMA 2022 में देखा गया था,तभी से ग्राहकों में यह सुर्खियां बटोर रही है और लोग इसका बेसब्री से इसका इंतजार भी कर रहे हैं. इसकी कीमतों का ऐलान जनवरी 2023 में हुआ था. इस बाइक में एक 650 सीसी के एयर एंड ऑयल-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 7,250rpm पर 47bhp की अधिकतम पावर और 5,650rpm पर 52 न्यूटन मीटर का टार्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. साथ ही इसमें 6-स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स भी दिया गया है.


2. Royal Enfield Shotgun 650


रॉयल एनफील्ड SG 650 को सबसे पहले EICMA 2021 में शो किया गया था.जिसे 2024 के शुरुआत तक लॉन्च किया जायेगा. ShotGun 650 में Super Meteor 650 के समान ही होगा. भारत में यह बिकने वाली सबसे ज्यादा महंगी मोटरसाइकिल हो सकती है.


3. New-gen Bullet 350

यह मोटरसाइकिल भारत की सबसे किफायती मोटरसाइकिलों में से एक होगी.Royal Enfield Bullet 350 में 349cc का सिंगल सिलेंडर, एयर और ऑयल कूल्ड इंजन मौजूद होगा. यह अप्रैल 2023 तक लॉन्च होगा.

4. Royal Enfield Himalayan 450


Royal Enfield Himalayan भारत में एक लोकप्रिय ADV है. जिसे कंपनी अगले साल अगस्त में लॉन्च करने जा रही है. इस मोटरसाइकिल की लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें यूएसडी फ्रंट फोर्क, रियर में एक मोनो-शॉक एब्सोर्बर, 21 इंच और 18 इंच के वायर स्पॉक व्हील्स और करीब 40 bhp का पावर आउटपुट मिलेगा.

5. Updated Continental GT 650

अगले साल भारत में रॉयल एनफील्ड Continental GT 650 के अपडेटेड वर्जन को नवंबर तक लॉन्च करने जा रही है. जिसमे कई नए फीचर्स भी मिलेंगे. इसे अलॉय या स्पॉक व्हील्स में से चुनने का ऑप्शन भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा.
बता दें कि Royal Enfield और भी इलेक्ट्रिक बाइक की नई सीरीज पर काम कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक इलेक्ट्रिक एडवेंचर मोटरसाइकिल कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक होगी. दिग्गज रेट्रो बाइक ब्रांड सबसे पहले महंगे इलेक्ट्रिक बाइक मॉडल्स को बाजार में पेश करेगा.

यह भी पढ़ें:Tata Nano Electric Car: अब टाटा लाएगा सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार,लुक देखकर हर कोई इसका दीवाना हो जायेगा,जानें

Exit mobile version