Site icon Bloggistan

रेट्रो लुक और स्पोर्ट्स दोनों का देती है मजा, Royal Enfield की यह एलीट बाइक

Royal Enfield Interceptor 650: रॉयल एनफील्ड की एक बाइक है जो दिखने में रेट्रो स्टाइल लगती है लेकिन उसमें किसी स्पोर्ट्स बाइक की तरह पावरफुल इंजन मिलता है। दरअसल, हम बात कर रहें है। Royal Enfield Interceptor 650 की। इस बाइक में 647.95 cc का पावरफुल इंजन मिलता है। यह सुपर कूल बाइक शुरुआती कीमत 3.03 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है।

सात वेरिएंट आते हैं

स्कूटर में 47.4 PS की हाई पावर निकलता है और यह बाइक 52.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। बाइक में 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक है। इसे लेकर आप लॉन्ग रूट पर जा सकते हैं, सफर करते हुए जल्दी-जल्दी पेट्रोल भरवाने की चिंता नहीं होगी। फिलहाल कंपनी इसमें कई ऑप्शन दे रही है, इसमें सात अलग-अलग वेरिएंट आते हैं।

ये भी पढे़ : सिंगल चार्ज में 180KM तक चलती है Oben Rorr Electric Bike, फटाफट जानें कीमत

रोटरी स्विच और यूएसबी चार्जिंग

Royal Enfield Interceptor 650 का टॉप वेरिएंट 3.31 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में आता है। बाइक में सात कलर मिलते हैं। इस बाइक का कुल वजन 218  किलोग्राम है, यह बाइक खराब रास्तों पर हाई परफॉमेंस देती है। इसमें यूएसबी चार्जिंग का फीचर है। इसके अलावा बाइक में रोटरी स्विच हैं, जो दिखने में अट्रैक्टिव लगते हैं।

बाइक में डुअल-चैनल ABS

रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में फ्रंट और रियर दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक हैं, यह राइडर को बाइक पर मजबूत पकड़ देती हैं। बाइक में डुअल-चैनल ABS हैं। यह सेंसर दोनों टायरों पर एडिशन कंट्रोल देते हैं। बाइक में डिजिटल इनसेट के साथ ट्विन-पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इस बाइक में ओडोमीटर, डुअल ट्रिप-मीटर रीडिंग जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इसमें एलईडी लाइट और अलॉय व्हील मिलते हैं।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version