Site icon Bloggistan

120KM की रेंज वाला इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया धमाल, लुक देख आप भी रह जायेंगे दंग, जानें कीमत

River Indie : जैसा कि हम सभी जानते हैं कि दिन प्रतिदिन ईवी मार्केट का विस्तार होते ही जा रहा है. देशी ही नहीं विदेशी कम्पनियां भी भारत में अपने व्हीकल को बिक्री के लिए उपलब्ध करा रही है. ऐसे में यदि आपका भी मन अब इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने का कर रहा है, लेकिन कन्फ्यूजन में है कि कौन सी ईवी ज्यादा रेंज देगी? तो आप बिलकुल सही जगह पर है. आज हम आपको इस रिपोर्ट में एक ऐसे स्कूटर के बारे में बताएंगे, जो दिखने में खूबसूरत होने के साथ एक लंबी रेंज ऑफर करता है.

हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम River Indie है. इस ईवी को बेंगलुरु बेस्ड ईवी स्टार्टअप कंपनी रिवर ने पेश किया है. यह कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसमें 120 किलोमीटर का माइलेज ऑफर कराया गया है. वहीं, समान रखने के लिए 43 लीटर का स्टोरेज क्षमता भी मिलता है. ऐसे में आइए इसके बारे में और कुछ जानते हैं..

ये भी पढ़ें: मार्केट में धमाल मचाने आ गया ये सस्ता स्कूटर,लुक और फीचर्स हैं बेहद आकर्षक,देखें डिटेल

फंकी लुक में लगता है कमाल River Indie 

River Indie को फंकी डिजाइन में पेश किया गया है. इसके आगे लगा ट्विन एलईडी हैडलाइट इसे बाकियों से अलग बनाता है. इसमें एक लाइट सेंसेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलइडी लाइट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, राइडर फुट पेग आदि देखने को मिलता है.

5 घंटे में होता है चार्ज

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.25 लाख रुपए है. और ये 3 राइड मोड – इको, राइड और रश में आता है. ई स्कूटर के बैटरी को 5 घंटे में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. जबकि ये 3.9 सेकंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version