Site icon Bloggistan

स्पलेंडर का काम तमाम करने आ गई ये इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में देगी 171KM का रेंज, लुक भी है खूबसूरत

PURE EV ecoDryft 350 : हाल ही में प्योर ईवी (PURE EV) ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक EcoDryft 350 को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस ई बाइक को 1.30 लाख रुपए की कीमत पर पेश किया है. ऐसे में यदि आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो नजदीकी डीलरशिप के पास जाकर इसकी बुकिंग करा सकते हैं.

टू व्हीलर वाहन निर्माता PURE EV का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक बाइक भारतीय बाजार में मौजूद हीरो स्पलेंडर (Hero Splendor) कंप्यूटर बाइक को जोरदार टक्कर देगी. ऐसे में आइए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं….

ये भी पढ़ें: 75 की माइलेज…45Kmph की टॉप स्पीड, मात्र ₹85 हजार में खरीदें 3.5 घंटे में चार्ज होने वाला ये Electric Scooter

बैटरीपैक, रेंज और टॉप स्पीड

प्योर इकोड्रिफ्ट 350 में कम्पनी ने 3.5kWh लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जोकि 4bhp की पावर और 40Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. बता दें, इसे एक बार फुल चार्ज करने पर बिना रुके 171 किलोमीटर की दूरी तय किया जा सकता है. इसमें चार इको मोड मिलते हैं और इसकी टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटे की है.

इन फीचर्स से है भरपूर

इस इलेक्ट्रिक बाइक में एंटी थेफ्ट अलार्म, पार्किंग असिस्ट, डिस्क ब्रेक, कोस्टिंग रीजेन, हिल स्टार्ट असिस्ट, रिवर्स मोड आदि मिलते हैं. इसके अलावा इसमें कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं. वहीं, बाइक का लुक भी काफी आकर्षक है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version