Site icon Bloggistan

PMV Eas-E Update:खत्म हुआ इंतजार,मात्र 4.79 लाख रुपए में ले आइए सस्ती माइक्रो इलेक्ट्रिक कार,देखें डिटेल

PMV Eas-E micro electric car:

मुंबई बेस्ड स्टार्टअप पर्सनल मोबलिटी व्हीकल ने बुधवार घरेलू बाजार में देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक माइक्रो कार PMV Eas-E को पेश कर दी गईं है.जिसका इंतजार लोग लंबे समय से कर रहे थे. यह कार दिखने में जितनी खूबसूरत है उतने ही इसके लाजवाब फीचर्स है.चार दरवाजे और 2 सीट के साथ आने वाली छोटी इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत कंपनी ने इंट्रोडेक्ट्री प्राइस से साथ महज 4.79 लाख रुपए तय की है.

शुरुआती के 10,000 ग्राहकों के लिए है, कंपनी ने इस कार की पहले से ही प्री बुकिंग शुरू कर दी थी, जिसे कंपनी के वेबसाइट के माध्यम से महज 2,000 रूपये में बुक किया जा सकता है.कंपनी का दावा है कि, इस कार को पहले ही 6,000 यूनिट्स की बुकिंग दर्ज कर ली गई है.पढ़े पूरी जानकारी…..

कैसी है इलेक्ट्रिक कार:

कई रंगों में आने वाली यह कार अपने अलग अलग ड्राइविंग रेंज के साथ मार्केट में उपलब्ध है. कंपनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, इस कार को रोजमर्रा उपयोग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इस कार दो व्यक्ति आसानी से बैठ कर सफर कर सकेगा. इसमें एक व्यक्ति आगे की तरफ और दूसरा व्यक्ति पीछे की तरफ बैठेगा.कुल तीन अलग-अलग ड्राइविंग रेंज के साथ आने वाली यह कार कई रंगों में उपलब्ध है. PMV Electric द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस कार को डेली कम्यूट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इस कार में 2 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है, जिसमे दो व्यक्ति आसानी से बैठ कर सफर कर सकेगा. इसमें एक व्यक्ति आगे की तरफ और दूसरा व्यक्ति पीछे की तरफ बैठेगा.

आकर्षक है कार का लुक:

इस कार का कुल वजन महज 550 किलोग्राम है. वजन में हल्की होने के के कारण यह कार बेहतर ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है. इस कार में कंपनी ने सर्कुलर हैंडलैंप, एलइडी लाइट बार के साथ एक आकर्षक लुक पेश किया है.इसकी लंबाई 2,915 एमएम, चौड़ाई 1,157mm, और ऊंचाई 1,600mm है. इस कार में कंपनी ने 170mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ 2,087mm का व्हीलबेस तैयार किया है


जाने इसके फीचर्स:


फीचर्स के तौर पर Eas-E इलेक्ट्रिक कार में डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एयर कंडीशनिंग, रिमोट कीलेस एंट्री और रिमोट पार्क असिस्ट, क्रूज़ कंट्रोल, एयरबैग के साथ-साथ सीट बेल्ट भी दिया है. इसमें अलग- अलग राइडिंग मोड्स की भी सुविधा प्रदान की गई है. इसके अलावा फीट- फ्री ड्राइविंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑनबोर्ड नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल और कनेक्टेड स्मार्टफोन पर कॉल कंट्रोल जैसे फीचर्स इसे और भी ख़ास बनाते हैं.
कैसी है ड्राइविंग रेंज और बैटरी और चार्जिंग:

जाने कार की खासियत:


कंपनी का दावा है कि, PMV Eas-E सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगी,हालांकि इसे कंपनी ने तीन अलग-अलग रेंज में परिभाषित किया है, जिसमें 120 किमी, 160 किमी और 200 किमी शामिल है. यानी कम से कम ये कार आपको 120 किलोमीटर तक का रेंज तो जरूर देगी, जैसा कंपनी कहती है. इस कार की बैटरी को 15 एम्पीयर के घरेलु सॉकेट से भी कनेक्ट कर चार्ज किया जा सकता है. कंपनी इसके साथ 3 kW का एसी चार्जर भी दे रही है, जिससे इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 4 घंटे का समय लगेगा.

जाने कब आयेगी माइक्रो कार:


इसका इलेक्ट्रिक मोटर 13 hp की पावर और 50Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये कार महज 5 सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसमें 4G कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है, जिससे आप अपने स्मार्टफोन को इस कार से कनेक्ट कर सकते हैं और कई फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं. पीएमवी इलेक्ट्रिक का कहना है कि, कंपनी अपने पार्टनर के साथ मिलकर पुणे में नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को शुरू करने की योजना पर काम कर रही है और इस कार की डिलीवरी अगले साल 2023 तक किए जाने की उम्मीद है.

छोटे रास्ते भी चलेगी जबरदस्त:


खासकर बात करे इसके चाल के बारे में, बता दे इसे कॉम्पैक्ट कर डिजाइन किया गया है,कंपनी का कहना है कि PMV Eas-E को खास तौर पर सिटी यूज़ के लिए बनाया गया है, जिसका उद्देश्य डेली उपयोग में सहायता प्रदान करना है.

ये भी पढ़ें : Gem: Flipkart और Amazon को कड़ी टक्कर दे रही है ये वेबसाइट, इतना सस्ता मिल रहा है सामान, जानें



Exit mobile version