Site icon Bloggistan

इस दीवाली महज 3000 रुपये में घर ले जाएं Ola का अपना मनपसंद इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ola S1 Air electric scooter

Ola S1 Air electric scooter

Ola S1 Air: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में अपनी धाकड़ पकड़ रखता है। हाई रेंज देने वाले इसके स्कूटर न्यू जेनरेशन को ध्यान में रखकर बेहद स्टाइलिश लुक में डिजाइन किए गए हैं। कंपनी का एक धांसू स्कूटर है जो बाजार में सबसे फेमस स्कूटरों में से एक Honda Activa 6G तक को टक्कर देता है।

एक से बढ़कर एक मॉडल

हम बात कर रहे हैं Ola S1 Air की। यह डैशिंग स्कूटर शुरुआती कीमत 1,19,999 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। यह स्कूटर अट्रैक्टिव छह कलर ऑप्शन Porcelain White, Stellar Blue, Neon, Liquid Silver, Coral Glam और Midnight Blue में मिलता है। बाजार में ओला के Ola S1, Ola S1 Pro Gen 2 और Ola S1X मॉडल भी मौजूद.

ये भी पढे़ : Upcoming Bikes : तूफानी अंदाज में जल्द होगी इन पावरफुल बाइक्स की एंट्री, मिलेंगे भर भरकर के फीचर्स

अलग-अलग चार मोड

S1 Air में हिल होल्ड असिस्ट और वेकेशन मोड समेत राइडिंग के Bolt, Vintage और Eclipse अलग-अलग चार मोड मिलते हैं। इसमें रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम है, जो ड्राइवर को पहियों पर अधिक कंट्रोल देता है। इस धाकड़ ईवी स्कूटर में एलईडी लाइटें हैं और एक फ्लैट फुटबोर्ड दिया गया है। इसमें 34-लीटर का अंडरसीट बड़ा बूट स्पेस दिया गया है।

सभी एडवांस फीचर्स

Ola S1 Air 7 इंच का टच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पावरफुल 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो इसे स्मार्ट स्कूटर बनाता है। ओला के इस स्टाइलिश स्कूटर में 3 जीबी रैम मिलता है। इस जबरदस्त स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, LTE/WiFi कनेक्ट, जीपीएस और नेविगेशन जैसे धाकड़ फीचर्स मिलते हैं।

दो बैटरी पैक का ऑप्शन

Ola S1 Air में 4.5kW पावर का बैटरी पैक मिलता है। इसमें 3kWh का बैटरी पैक भी ऑफर मिलता । यह स्कूटर 85 kmph की टॉप स्पीड देता है। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 151 km तक चलता है। Ola S1 Air में आरामदायक सफर के लिए टेलिस्कोपिक फ्रोक और रियर शॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। स्कूटर में सेफ्टी के लिए ड्रम ब्रेक मिलते हैं।

3000 किस्त का गणित समझिए

आसान किस्तों पर इस स्कूटर का मात्र 12000 रुपये देकर खरीदा जा सकता है। इस लोन स्कीम में आपको 3 साल के लिए  9.7 फीसदी ब्याजदर के साथ हर माह करीब 3,611 रुपये की किस्त देनी होगी। आप लोन स्कीम को अपनी जरूरत मुताबिक बदल सकते हैं। इसकी अधिक जानकारी के लिए आपको नजदीकी डीलरशिप पर जाना होगा।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version