Site icon Bloggistan

NMRC News: दिल्ली वालों को NMRC ने दिया बड़ा तोहफा, अब पूरे 10 दिन कर सकते हैं ऐसे सफर, जानें पूरी खबर

NMRC (Source-Google)

NMRC (Source-Google)

NMRC News: दिल्ली की आधा से ज्यादा आबादी मेट्रो पर डिपेंड है. यह काम दामों में आपको आपके मंजिल तक पहुंचती है. जिसके कारण मेट्रो में भिड़ लगी होती है. देखा जाए तो दिल्ली बिना मेट्रो का अधूरा है. देश में रिपब्लिक डे मनाने की तयारी शुरू हो गई है. ऐसे में नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन(Noida Metro Rail Corporation) यानी NMRC ने 26 जनवरी के मौके पर अपने पैसेंजर्स को एक तोहफा देने का फैसला किया है.

मेट्रो में सफर करने वाले यात्री को मेट्रो में जाने के लिए फ्री में पास दिया जाए. जिससे दिल्ली, नोएडा वाले पूरे 10 दिन यानी 26 जनवरी से 4 फरवरी तक फ्री में मैट्रो में सफर कर सकेंगे.आमतौर पर मेट्रो कार्ड (Metro Card) 100 रुपये का आता है. लेकिन इस स्कीम के तहत नोएडा मैट्रो में सफर करने वाले यात्री इस कार्ड को फ्री में ले सकते हैं. जिससे आपके पैसे की बचत होगी, साथ ही एसबीआई (State Bank Of India) के द्वारा इसका कार्ड डिजाइन करने के कारण आपको छूट भी दिया जाता है, लेकिन अब आप इसे फ्री में ले सकते हैं.

नोएडा मैट्रो ने इन चीजों में किया बदलाव

ये भी पढ़ें: Tata Sierra: 22 साल बाद धमाल मचाने आई SUV टाटा सिएरा, लुक देख ऑटो एक्सपो का तापमान हुआ हाई

Exit mobile version